भगवानपुर हाट की खबरें : गहना के दुकान में सेंध मारकर पांच लाख से अधिक की चोरी

भगवानपुर हाट की खबरें : गहना के दुकान में सेंध मारकर पांच लाख से अधिक की चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

खोजी कुता पहुंचा मामले के उद्भेदन में

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय के भगवानपुर बाजार के एक गहने की दुकान में शनिवार की रात सेंध मारकर करीब पांच लाख रूपये से अधिक के गहनों की चोरी कर ली गई है। यह दुकान भगवानपुर के सुमित कुमार सोनी की है। रविवार की सुबह जब वह अपनी राज लक्ष्मी गहना एवं बर्तन की दुकान खोला तो तिजोरी को टूटा देखा। चोरों ने तिजोरी के चार लॉकरों को तोड़कर सभी गहने चोरी कर लिए थे।

दुकानदार सुमित ने बताया कि अलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने का कान का दस जोड़ी झाली, आठ सोने की अंगूठी, 25 नाक का कील, बारह मंगलसूत्र तथा चांदी की पायल एवं बिछिया एवं बारह हजार रूपये नगद की चोरी कर ली गई है। उसने बताया कि चोर दुकान के दक्षिण तरफ की दीवाल के ऊपरी भाग में सेंध मारकर दुकान के अंदर घुसे हैं। जाते समय चोरों का एक चादर छूट गया है। इसकी सूचना मिलने पर थाने की पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बीच बाजार के दुकान में हुई चोरी की इस घटना को लेकर दुकानदारों में काफी आक्रोश है।

दुकान में चोरी की घटना की खबर लगते हीं बाजार के दुकानदार इसे देखने के लिए जमा हो गए। आभूषण बिक्रेता संघ ने कहा कि बाजार में दुकानदारों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। बाजार में रात में कोई पुलिस या गार्ड नहीं रहता है। संघ के सदस्य कमल सोनी, त्रिलोकी सोनी व अन्य आभूषण बिक्रेताओं के मांग पर थानाध्यक्ष ने वरीय पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से खोजी कुत्ता बुलाकर चोरी के मामले का उद्भेदन का प्रयास शुरू कराया ।

कुता घटना स्थल पर चोर के छूटे चादर को सूंघ कर बाजार सहित महमदपुर , चक्रबृद्धि तक गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी । उन्होंने बताया कि इसके पहले भी बाजार में कई गहने के दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं स्पेयर पार्ट्स बिक्रेता श्रीनिवास शर्मा, मुन्ना शर्मा, शुभम शर्मा, विजय शर्मा व अन्य दुकानदारों ने बाजार में रात्रि प्रहरी तैनात करने की मांग की है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दुकानदार के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले के उद्भेदन की करवाई की जा रही है ।

 

खोजी कुता पहुंचते बाजार में जुटी भीड़
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय बाजार स्थित एक गहना दुकान के शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा सेंध काट लगभग 5 लाख से अधिक की गहना चोरी के मामले के उद्भेदन में दुकानदारों के मांगी पर छपरा से आया खोजी कुता ।

थानाध्यक्ष संजीव कुमार , एस आई अनिल कुमार सिंह , अनिकेत कुमार एवं शैलेश कुमार के उपस्थिति में बाजार के विभिन्न स्थानों सहित धमई नदी के किनारे , महमदपुर , चक्रवृद्धि आदि गांवों में भी गया । जहां से सफलता नही मिलने पर एक बार फिर से थाना वापस लौटा ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियान जारी है ।
एसडीपीओ ने लिया जायजा… चोरी की घटना को ले एसडीपीओ महराजगंज राकेश कुमार रंजन ने भगवानपुर बाजार पहुंच गहने की दुकान में चोरी की घटना का जायजा लिया ।

यह भी पढ़े

पेलैगिक पक्षियों के बारे में महत्त्वपूर्ण तथ्य क्या हैं?

क्या भारत में लीची की खेती का विस्तार हो रहा है?

कोरोना टीकाकरण – सीमित समय के लिए “पहले आओ पहले पाओ” की तर्ज पर कराएं टीकाकरण:

यूपी की अब तक की खास खबरें

परमहंस ज्ञानेश्वर महाराज बने षडदर्शन साधुसमाज के पुनः अध्यक्ष

Leave a Reply

error: Content is protected !!