भगवानपुर हाट की खबरे : चलती बाइक पर नीलगाय कूदी चालक घायल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसर गांव के पास मंगलवार को एनएच 331 पर बाइक सवार पर नीलगाय के अचानक कूदने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक मछगरा गांव के इकरामुल हक खान बताया जा रहा है। युवक अपने घर से भगवानपुर बाजार जा रहा था। तभी हिलसर गांव के समीप नीलगाय अचानक उसके उपर कूद पड़ी । जिससे वह गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से गंभीर स्थित देख युवक को पटना रेफर कर दिया।
फुटपाथी दुकानदारों ने जबरदस्ती भाड़ा वसूली के खिलाफ सीओ को दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार ):
भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय बाजार में भगवानपुर मोरा पथ के किनारे फुटपाथी दुकानदारों ने मंगलवार को रामएकबाल साह के खिलाफ अवैध रूप से भाड़ा वसूली करने का शिकायत सीओ युगेश दास को आवेदन देकर किया है। दिए आवेदन में दुकानदारों ने बताया है कि प्रति दुकानदार जमीन का भाड़ा जबरदस्ती वसूला जाता है। समय पर पैसा नहीं देने पर श्री साह व इनके लड़को के द्वारा दुकान में ताला लगा देने की धमकी दी जाती है।दुकानदारों के द्वारा दिए आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सीओ युगेश दास ने स्थल पर पहुच दुकानदारों को पैसा नहीं देने का निर्देश देते हुए राम एकबाल साह से पूछताछ किया। रामएकबाल साह ने सीओ को बताया कि यह भूमि उसकी है। जिसको लेकर सिवान न्यायालय में मामला लंबित है। जब सीओ ने भूमि से संबंधित दस्तावेज की मांग की तो आरोपी के को कागजात दिखाया वह पट्टा था । सी ओ ने खतियान दो दिनों में सीओ कार्यालय में उलब्ध कराने का निर्देश दिया । सी ओ ने बताया उक्त भूमि जिला परिषद तथा गैर मजुरवा मालिक है। जिसकी जांच हलका कर्मचारी से कराई जा रही है । उन्होंने बताया कि जिला परिषद के अमीन के द्वारा सीमांकन कर अतिक्रमण खाली कराने के लिए नजरि नक्सा सीओ कार्यलय को भेजा है।जिसके आलोक में जल्दी ही सम्बंधित अतिक्रमणकारियों पर नोटिस कर अतिक्रमण वाद चलाकर भूमि को खाली कराने की प्रक्रिया की जाएगी।आवेदन देने वालो में रामायण साह,हीरालाल साह,मेवा महतो,विनोद साह,मुन्ना साह,ललन साह चन्दन प्रसाद,शैलेश कुमार राय सहित अन्य दुकानदार शामिल है।
जमीन बेचने के लिए पन्द्रह लाख रुपया अग्रिम लेकर बेचने से इंकर करने पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार ):
जी बी नगर थाना क्षेत्र की महिला रजिया बेगम ने सोमवार को थाने में आवेदन दे महमदपुर
गांव के तीन लोगों तथा सराय ओपी थाना के हरदिया के एक व्यक्ति पर जमीन बेचने के लिए
पन्द्रह लाख रुपया ले जमीन नहीं देने की प्राथमिकी सोमवार को दर्ज कराई है । थानाध्यक्ष
पंकज कुमार ने बताया कि जी बी नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज निवासी जलालुद्दीन की पत्नी
रजिया बेगम ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी महबूब हसन , मो . जुबेर तथा
मो. शहजाद तथा सराय ओपी क्षेत्र के हरदिया निवासी मुस्ताक अहमद के खिलाफ प्राथमिकी
दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि उसकी रिश्तेदारी महमदपुर गांव में है । जहां के उक्त लोगों
ने उससे पन्द्रह लाख रुपया जमीन बेचने के नाम पर उससे ले लिया लेकिन रुपया लेने के बाद
जमीन बेचने से आनाकानी करने लगे । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अमानत में ख़यानत की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
भूमि विवाद में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार ):
थाना क्षेत्र के माघर गांव में सोमवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले
में बिगा लाल महतो के आवेदन पर गांव के ही नीरज कुमार , परमेश्वर महतो तथा विधु शेखर
महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
आपसी विवाद में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार ):
थाना क्षेत्र के महान गांव में रविवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट की प्राथमिकी विश्वनाथ
रावत ने गांव के ही जितेन्द्र श्रीवास्तव तथा उनकी पत्नी धर्मशिला देवी के खिलाफ दर्ज कराई है
दहेज लोभियों ने मोटरसाइकिल के लिए किया बहू की हत्या
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार ):
सोमवार के देर शाम दहेज लोभियो ने मोटरसाइकिल के लिए बहू की गला दबाकर हत्या कर दिया! बसंतपुर थाना क्षेत्र के बनसोही निवासी मैना महतो ने 2 साल पूर्व अपनी बेटी काजल का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के लखनौरा में लखदेव महतो के पुत्र लवकुश महतो के साथ किया था । ससुराल के परिजनों द्वारा मोटरसाइकिल के लिए हमेशा प्रताड़ित दिए जाते थे । मृतका ने मृत्यु के 1 घंटे पहले अपनी मां चानसी देवी को सारी बातें बता चुकी थी । जब तक नईहर वाले पहुंचे तब तक काजल को गला दबाकर मार दिया गया था । सूचना प्राप्त होते हैं नवीगंज ओपी प्रभारी कुंज बिहारी राय ने एएसआई वासुदेव उरांव को दल बल के साथ घटनास्थल पर भेजा । पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए सिवान भेज दिया । मृतका को 1 साल का एक बच्चा भी है! मां चानसी देवी के आवेदन पर पत्ति लव कुश महतो ,ससुर लखदेव महतो, सास चंपा देवी, भसुर अच्छेलाल महतो ,गोतीनी रानी देवी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है । पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है ।
यह भी पढ़े
बिहार के वैशाली में पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत.
मोना बनी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में अतिथि अध्यापक संघ की संयोजक.
कोहनी और घुटनों का रंग काला पड़ गया है तो दही और बेसन का पेस्ट लगाएं, जानिए विधि
जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति के अधिकारों पर राज्यभवन ने लगाया रोक