Breaking

 भगवानपुर हाट की खबरे :  तीन लोगों को पुलिस ने शराब के किया गिफ्तार , जेल

भगवानपुर हाट की खबरे :  तीन लोगों को पुलिस ने शराब के किया गिफ्तार , जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )

शनिवार को थाना क्षेत्र के मिश्रवालिया गांव के समीप पुलिस को देख भाग रहे संध्या गस्ती
में निकले ए एस आई अफताब आलम ने शक के आधार पर तीन लोगो को पकड़ा । पकड़े
गए तीनों लोग सराय पड़ौली गांव के बताए जाते है । पकड़े गए तीनों लोगो के जेब से एक एक
पीस फ्रूटी शराब बरामद हुआ । पुलिस तीनों लोगो नागेन्द्र यादव , विनोद यादव तथा प्रभात कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर थाना लाई । जिसे रविवार को जेल भेज दिया गया ।

 

12 केंद्रों पर 260 नव साक्षरों ने दिया परीक्षा

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )

नव साक्षरों का परीक्षा प्रखंड के 12 केंद्रों पर शांति पूर्वक माहौल में हुआ ।
12 केंद्रों मध्य विद्यालय भीष्म पुर , रामपुर दीघरी , मोरा , माघर , कौड़ियां , बिठूना
मघरी , चोरौली आदि पर परीक्षा लिया गया । मध्य विद्यालय भीष्म पुर के केंद्रा धिक्षक
मनोज शुक्ला ने बताया कि 15 से 35 वर्ष आयु के नव साक्षरों का परीक्षा लिया गया ।
परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण बी आर पी राजीव कुमार श्रीवास्तव तथा पुष्पा कुमारी सहित अन्य
अधिकारियों ने किया ।

 

 

पुलिस ने 9 पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को पकड़ा , जेल

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )

बसंतपुर थानाक्षेत्र के खोड़ीपाकड में शुक्रवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान थाने के एएसआई जितेंद्र राम ने एक बाइक की डिक्की से 180 एमएल के 9 पीस अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया । साथ ही पुलिस ने बाइक चालक थानाक्षेत्र के खेड़वां निवासी संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया । वहीं बाइक पर पीछे बैठा थानाक्षेत्र के बरवां खुर्द का सोनू सिंह फरार हो गया । पुलिस ने बरामद शराब व बाइक को जब्त कर थाना लाया । मामले में थाने के एएसआई जितेंद्र राम के बयान पर कांड संख्या 84/ 21 दर्ज की गई है । जिसमे खेड़वां के संजय गुप्ता एवं बरवां खुर्द के सोनू सिंह को नामजद किया गया है । पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी संजय गुप्ता को रविवार को जेल भेज दिया

यह भी पढ़े 

प्रधानमंत्री लोक भाषा के मन्यता के पक्षधर है … मंगल पांडेय

चौथे राष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन 

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 500 जरुरतमंदों  का  किया गया ईलाज, वितरित हुईं दवाएं

रांची में एक और युवक की पीट-पीटकर हत्या.

जलालपुर में पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई

नौ साल बाद जदयू के हुए उपेंद्र कुशवाहा,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!