भगवानपुर हाट की खबरें : सर्वर डाउन होने से चार सप्ताह से आरटीपीएस सेवा बंद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड मुख्यालय में स्थित आरटीपीएस काउंट पर सर्विस प्लस का बीते चार सप्ताह से कार्य नहीं कर रहा है । जिसके कारण लोगों को जाति, निवास,आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिणाम स्वरूप समय पर प्रमाण पत्र नहीं बना पा रहा है।जिससे लोगों का
आवश्यक कार्य बाधित हो गया है।वही सर्विस प्लस पोर्टर का सर्वर बाधित होने से प्रखंड क्षेत्र के सुदूर गांव से आने वाले आवेदक दौर लगा रहा है।
लेकिन इन्हें समय पर सुविधा नहीं मिलने से निराश होकर घर लौटने पर मजबूर हो रहे है। कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने ऑफ लाइन फार्म जमा करने का कार्य नहीं
हो रहा है।जिसके कारण बीते चार सप्ताह में दो हजार से अधिक आवेदन लेप्स कर गया है।जबकि दो हजार से अधिक जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र का आवेदन पेंडिंग पड़ा हुआ है।
पंचायत भवन पर आरटीपीएस सेवा नहीं हुआ शुरू
प्रखंड क्षेत्र के 20 पंचायत में 15 अगस्त से सरकार ने पंचायत स्तर पर लोगों को सेवा उपलब्ध कराने के लिए आरटीपीएस काउंटर संचालित करने का निर्देश दिया था लेकिन
अभी तक किसी भी पंचायत में आरटीपीएस काउंटर का संचालन नहीं हो रहा है।जिसके कारण जाति, निवास,आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पर रह है। इस संबंध मे आई टी मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि सर्वर ठीक होने पर सेवा चालू हो जाएगा ।
कार्य समाप्ति की तिथि बीतने के तीन माह बाद भी नहीं शुरू हो सका पथ निर्माण का कार्य
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
शिलान्यास की बात कौन कहे कार्य समाप्ति के अवधि तीन माह बीत जाने के बाद भी निर्माण का बाटजोह रहा बिलासपुर ब्राहिमपुर पथ । इस पथ की लंबाई 1.21 किलोमीटर है ।जिसके निर्माण में प्रकालित राशि 87 लाख 97 हजार की है ।बिधान सभा चुनाव के पहले ही तत्कालीन विधायक हेम नारायण साह द्वारा इसके निर्माण हेतु शिलान्यास वर्ष 2020 में हीं किया गया । मौके पर लगे शिलापट्ट के अनुशार इसके कार्य प्रारंभ की तिथि 3 /6/2020 तथा कार्य समाप्ति की तिथि 2/6/2021 है । इसके संबेदक अंकित कुमार है ।ग्रामीण कार्य बिभाग कार्य प्रमंडल महाराजगंज के द्वारा टेंडर निकलने के बाद भी इस सड़क के निर्माण के लिए संबेदक द्वारा रुचि नही लेने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।जर्जर बने इस सड़क से माघर,महना मराछि,हसनपुरा,चौकेठिया,सुल्तानपुर सहित राजापट्टी
गोपालपुर सहित उतरी छोड़ के लोगों को प्रखण्ड मुख्यालय तथा अनुमंडल कार्यालय तक जाने आने का यह एक मात्र रास्ता है । इस रास्ते के बन जाने से उतरी छोड़ के लोगों को समय के साथ दूरी भी कम हो जाएगी । ग्रामीण राजू मांझी,सुभाष सिंह,राजदेव प्रसाद,सोभन राम,वीरेंद्र सिंह,प्रभुनाथ सिंह,अंगद मिश्र आदि का कहना है कि शिलान्यास के बाद भी संबेदक द्वारा सड़क बनाने के प्रति लापरवाही की जा रही है ।
पंचायत चुनाव को ले वोटरों को गोलबंद करने की कवायद शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
नौवे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की डुगडुगी बजने के बाद वोटरों को गोलबंद करने की
कवायद शुरू हो गई है । संभावित प्रत्याशी गांवो की गलियों में कदम ताल करते देखे जाने लगे है । मतदाताओं के घरों पर वोट मांगने के लिए घंटो घंटो दरबार लगाना शुरू कर दिए है । अपने
को निः स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने वाला , ईमानदार तथा योग्य उम्मीदवार बता लोगो से
वोट देने की गुहार करते देखे जाने लगे है । एक दूसरे संभावित प्रत्याशी को नीचे दिखाने की हर
संभव प्रयास शुरू हो गया है । अभी के दौर में किसी भी पद के लिए अनेक संभावित प्रत्याशी
देखें जा रहे है । सबसे अधिक मारामारी मुखिया , वार्ड पद के लिए देखा जा रहा है । सरकार द्वारा यह घोषणा करना की सड़क निर्माण सरपंच स्तर से होगा । मुखिया करेगे निगरानी । यहखबर सरपंच पद के भावी प्रत्याशियों का भी खजाना खोल दिया है । चौक चौराहों पर पान ,
चाय की दुकानों पर बुला बुला कर चाय पान खिलाने तथा ध्यान रखने के बात खूब सुनी जाती है । आरक्षित सीटों पर वोटरों की खूब मस्ती देखी जा रही है । भावी प्रत्याशियों द्वारा घर घर के गृह स्वामी अथवा युवाओं का मोबाइल नंबर एक डायरी में नोट कर उन्हें रोज रोज अपने पक्ष
में वोट देने का मैसेज किया जा रहा है । महिला पद के महिलाओं के बदले पुरुष ही क्षेत्र में वोट
मांगते देखे जा रहे है ।
एक गिरफ्तार जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के कौड़ियां तख्त निवासी जगरनाथ राम को बुधवार के शाम ए एस आई शशि
भूषण कुमार ने दो लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया । गिरफ्तार धंधेबाज को गुरुवार
को जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
अमृत महोत्सव मेधा चयन परीक्षा में पहले दिन 25 सौ से अधिक परीक्षार्थी हुए सम्मिलित
राजकीय शिक्षक पुरस्कार-2021 के लिए 20 शिक्षक चयनित
मशरक की खबरें : किराना दुकान में ताला काट लाख रुपए की सामान चोरी