भगवानपुर हाट की खबरें ः सैफ जवान को महराजगंज में दिन दहाड़े अपराधियों द्वारा गोली मारी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर थाना में पदस्थापित सैफ के जवान अनिल कुमार सिंह पर महाराजगंज में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को दिन दहाड़े गोली मार कर घायल करने की घटना जैसे भगवानपुर में पहुंची थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों में घटना को ले तरह तरह की चर्चा होने लगी ।
घटना के बाद लोगों में चर्चा हो रही है की जब सुरक्षाकर्मी खुद अपराधियों से सुरक्षित नहीं है ऐसे में आम लोग सुरक्षित कैसे रहेंगे।वही बाजार में लोगों के द्वारा चर्चा हो रही है कि सैफ के जवान कभी किसी अपराधी को गिरफ्तार किया होगा या फिर पिटाई की होगी।
बता दे कि आरा के जगदीशपुर गांव के रहने वाले अनिल कुमार सिंह तीन माह पहले ही भगवानपुर हाट थाना में तैनाती हुई थी। बुधवार को थानाध्यक्ष पंकज कुमार के साथ सैप जवान अपने अन्य तीन साथियों के साथ महराजगंज एस डी पी ओ के यहां क्राइम मीटिंग में गए हुए थे ।
ओ डी डयूटी पर तैनात पर तैनात ए एस आई सुजीत पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिल गई है । उन्होंने कहा कि इस घटना से चिंता जरूर बढ़ी है ।
पांच मई तक दे सकते है दावा आप्ती आवेदन … बी डी ओ
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के 17 पदो पर बहाली की प्रक्रिया अंतिम दौड़ में है । औपबन्धिक मेधा सूची का प्रकाशन हो चुका है ।
दावा एवं आप्ती का समय 5 मइ तक है । आगामी 9 मइ को अंतिम प्रकाशन होगा । इसकी जानकारी बी डी ओ कुंदन ने दी । उन्होंने कहा कि 17 पदों के लिए 137 आवेदन प्राप्त हुए है ।
जिसका रोस्टर है यू आर 4,युआर एफ 4,बिसी 1, बिसीएफ 1, इबिसी 1,इबिसिएफ 2, एस सी 2, एस सी एफ 1, इ डब्ल्यू एस 1है । मात्र आठ सौ रुपया मासिक मानदेय पर बहाली होनी है ।
लड़की भगाने के आरोपी महिला गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर से पुलिस ने एक महिला को मंगलवार को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार महिला लालसा देवी राजदेव राम की पत्नी बताई जाती है ।
गिरफ्तार महिला पर सोंधानी निवासी किशोर मांझी के पुत्री को भगाने का आरोप है । यह घटना दिसंबर 2021 कि है । इस मामले में कुल छ लोग आरोपी थे ।
जिसमे इससे पूर्व एक ब्यक्ती को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला कोबुधवार को जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
चूहे ला रहे थे बाढ़, अब चोर काटकर ले जा रहे पुल,कहाँ?
मंगलवार की रात फिर एक बाइक की चोरी
हमारी राजनीति तथा न्यायतंत्र भारतीय भाषाओं में इंसाफ देने की ओर कदम बढ़ाए,कैसे?