भगवानपुर हाट की खबरें : लूट कांड का फरार आरोपी गिरफ्तार , जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरहरी गांव के गोलू सिंह उर्फ महाकाल को रविवार की रात थानाध्यक्ष पंकज
कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपी पर
वर्ष 2020 के फरवरी माह में सडी हा गांव स्थित रेलवे ढाला के समीप से एक राहगीर से बाइक लूट का आरोप था । इस मामले मै एक अन्य आरोपी रुन्नू पांडेय न्यायालय में आत्म समर्पण कर जमानत पर रिहा हो गया है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार
आरोपी पुलिस को चकमा देकर क्षेत्र में रह रहा था । जिसे गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया ।
बी डी ओ ने किया कर्मियों के साथ बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड का विकास ग्राफ बढ़ाने के लिए सभी को अपने कर्त्तव्य का सही ढ़ंग से पालन करना पड़ेगा । कार्यालय का हो अथवा क्षेत्र का कोईभी काम लंबित नहीं रखे । यह बात बी डी ओ डॉ कुंदन ने सोमवार को मनरेगा भवन के सभागार में अलग अलग सत्रो में सुपरवाइजरों , कार्यालय
सहायकों , आवास सहायकों , विकास मित्रो तथा पंचायत सचिवो के साथ बैठक में कही ।
बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की तथा वर्तमान स्थिति से अवगत कराने का निर्देश भी दिया । बैठक में उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को परेशान करने का नहीं है लेकिन सिस्टम
को ठीक जरूर करना प्राथमिकता है । उन्होंने कहा काम होगा तो शिकायत कम आएगी ।
उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण , सोखता निर्माण , सामुदायिक शौचालय ,
आवास योजना , नल जल योजना , नली गली योजना की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश भी
दिया । बी डी ओ ने कहा कि सभी को समय से कार्यालय आना अनिवार्य है । बैठक में प्रधान सहायक हरेंद्र प्रसाद , सहायक म. मिन्हाज , खुर्शीद आलम , डाटा आपरेटर विशाल कुमार , पप्पू भारती , सुनील कुमार सहित सभी पंचायत सचिव एवं विकास मित्र उपस्थित थे ।
पंचायत चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता रहे तैयार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष गिरिशदेव सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई ।बैठक की शुरुआत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री सह विधानसभा प्रभारी अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी के कार्यकताओं को बहुत बड़ी भूमिका निभानी है । जिला परिषद की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार को जिताने का काम पार्टी के कार्यकताओं को करना है । श्री पांडेय ने कहा कि हमारा लक्ष्य पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की प्रचंड जीत दिलाने है । उन्होंने कहा कि हमें जिला से लेकर मंडल, शक्ति केंद्र एवं बूथों तक संगठन को मजबूत करने की जरूरत है । बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं के कंधो पर है । बैठक में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय,आइटी सेल संयोजक अमित कुमार,मंडल उपाध्यक्ष नीरज सिंह, विपिन मिश्रा, राज किशोर प्रसाद, बच्चा सिंह, सतेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, राजेश्वर मिश्रा आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
आईसीएसई 12वीं की परीक्षा में बिहार की बेटियों ने लहराया प्रतिभा का परचम
अपराध की योजना बनाते अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद गोरक्ष प्रांत का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
कारगिल विजय दिवस पर युद्ध में शहीद सैनिकों को किया गया नमन