भगवानपुर हाट की खबरें :  लूट कांड के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा

भगवानपुर हाट की खबरें :  लूट कांड के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सडीहा गांव से बुधवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने लूट कांड के एक मामले के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सडीहा के प्रकाश सिंह को थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पिछले वर्ष फरवरी महीने में सडीहा गांव के रेलवे ढाला के समीप से एक राहगीर से बाइक लूटने का आरोप है। इस मामले में गोलू सिंह उर्फ महाकाल को रविवार की रात गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा गया था। वहीं एक अन्य आरोपित रुन्नू पांडेय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत पर रिहा हो गया है। आरोपित प्रकाश सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत थी। मौका मिलते हीं उसे भी गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले के सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 

देसी शराब का कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना  मुख्यालय के धमई नदी पुल के पास महम्मदपुर में बुधवार की शाम छापेमारी कर एएसआई शशिभूषण कुमार ने गीता देवी के झोपड़ी के पास से देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज सारण जिले के शोभीपुर गांव का राजा बाबू चौधरी है। वह बाइक से देसी शराब बेंचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने शराब व उसकी बाइक को जब्त कर लिया उसके पास से पांच लीटर देसी शराब बरामद हुआ। वहीं महम्मदपुर के राजू यादव की पत्नी गीता देवी के झोपड़ी से पांच लीटर देसी शराब बरामद हुआ। मौके से धंधेबाज फरार हो गए। जबकि भगवानपुर के शंकर चौधरी के यहां छापेमारी में तीन लीटर देसी शराब बरामद हुआ। छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गया। इस प्रकार तीन जगहों पर छापेमारी में कुल तेरह लीटर देसी शराब बरामद हुआ। इस मामले पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। गिरफ्तार धंधेबाज राजा बाबू चौधरी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

 

 

अब पंचायतवार होगा टीकाकरण

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

कोरोना का टीका लेने के लिए लोगो के सुविधा का ख्याल रखते हुए सी एस के निर्देश पर
गुरुवार को बी डी ओ डॉ कुंदन तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने पंचायत
वार टीकाकरण करने के लिए महमदपुर पंचायत से शुरू करने का निर्णय लिया है । दोनों
अधिकारियों के बैठक में यह निर्णय गुरुवार को लिया गया । बी डी ओ ने बताया कि टीकाकरण
वार्ड स्तर पर किया जाएगा । एक पंचायत का सभी वार्ड के लोगो का टीकाकरण होने के बाद
स्थानीय मुखिया से इसकी लिखित प्रमाण पत्र लिया जाएग । वहीं दूसरे डोज का टीकाकरण
के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में व्यवस्था की जा रही है । उन्होंने बताया चुकी बरसात का मौसम है । लोगो को ग्रामीण क्षेत्रों में बने टीका केन्द्र पर आने जाने में परेशानी हो रही है । इसलिए यह व्यवस्था की गई है ।

यह भी पढ़े

आज है अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस,प्राकृतिक आवास को बचाने के लिए जागरूकता पैदा की जाए.

सारण के दो बच्चों का अहमदाबाद में होगा दिल में छेद का नि:शुल्क सर्जरी, फ्लाइट से हुए रवाना

कोविड टीकाकरण के सेकेंड डोज से वंचित फ्रंटलाइन वर्कर व हेल्थ केयर वर्कर्स का किया जायेगा टीकाकरण

Leave a Reply

error: Content is protected !!