Breaking

भगवानपुर हाट की खबरें :  सड़क दुर्घटना में  मृत व्‍यक्ति की पहचान, मैरवा के मनन गिरी के रूप में हुई

भगवानपुर हाट की खबरें :  सड़क दुर्घटना में  मृत व्‍यक्ति की पहचान, मैरवा के मनन गिरी के रूप में हुई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाला एन एच 227ए मसरक मलमलिया पथ पर गुरुवार की रात्रि मघरी मोड़ के समीप बाइक दुर्घटना में मृत पड़े एक व्यक्ति का शव रात्रि गस्ती पुलिस ने अपने कब्जे में ले पोस्मार्टम में भेज दिया ।

रात्रि गस्ती में ए एस आई शशि भूषण कुमार दलबल के साथ उक्त मार्ग से पुलिस वाहन से गुजर रहे थेकी सड़क पर एक ब्यक्ती लहूलुहान पड़ा देखा ।
उन्होंने घायल के पास पहुंच देखा की वह मृत पड़ा है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दुर्घटना का कारण पता नहीं चल सका है । पुलिस गुरुवार के रात में ही शव को पोस्मार्टम में सदर अस्पताल सिवान भेज दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के जेब से मिली कुछ कागजात के आधार पर शव की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के गोसाई टोला बड़गांव निवासी जितेंद्र गिरी का पुत्र मनन कुमार गिरी के रूप में किया गया है । उन्होंने बताया घटना के सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है । परिजन पोस्मार्टम के बाद शव को अपने साथ ले गए । खबर लिखने तक प्राथमिकी नहीं हुई है ।

 

 

महिला प्रशिक्षु दरोगा ने तीन जगह छापेमारी कर 28 लीटर शराब किया बरामद

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

प्रशिक्षु महिला दरोगा चांदनी कुमारी ने गुरुवार के शाम तीन गांवो में छापेमारी कर 28 लीटर महुआ शराब बरामद किया । थाना क्षेत्र के गोइयानार गांव स्थित सीताराम राम के घर से 10 लीटर , चकिया के उमेश राय के घर से 8 लीटर तथा चोरामा गांव के समीप सड़क के किनारे खड़े होकर शराब बेच रहे चोरामा निवासी चन्दन साह एवं मह्मदा निवासी मिश्री साहनी ने पुलिस
को देख फेकें गए 10 लीटर शराब को भी बरामद किया । इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चाटो धंधेबाज भागने में सफल रहे । चारो के विरूद्ध प्राथमिकी हुई है ।

 

यह भी पढ़े

प्रमुख के मनमानी के चलते अधिकारी परेशान, नहीं हो सका दूसरी बार भी उर्वरक समिति की बैठक

बिजली विभाग के लापरवाही से हो सकती है बड़ी हादसा

बालीवुड ने भी देखा है विभाजन के मंजर को

विभाजन से सिंधी समाज के लोगों ने जो पीड़ा सही वह अकल्पनीय है

सीवान: सावन मास के उतरते ही मटन,चिकन व मछलियों के दुकानों पर टूट पड़े लोग

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!