सात करोड़ रुपए के लागत से भगवानपुर हाट थाना भवन बनाने का निर्माण कार्य शुरू
नया भवन होगा सभी संसाधनों से लैस
43 वर्षों से भाड़े के जर्जर भवन में चल रहा था थाना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले का सबसे सुदूर थाना क्षेत्र भगवानपुर हाट विगत 43 वर्षों से अपने बदहाली पर खुद को भारी साबित हो रहा था । खुद की सुरक्षा के लिए थाना 43 वर्षों से किसी उद्धारक की तलाश में था । कई वर्षों से नए थाना भवन निर्माण की बात सुनते सुनते 42 थानाध्यक्ष बदल गए लेकिन अब यह आश पूरा होते नजर आ रहा है । अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि वह दिन दूर नहीं की भगवानपुर थाना को भी नया भवन मिल जाएगा ।
वर्ष 1979 में यह थाना ओ पी के रूप में स्थापित हुआ । वर्ष 1985 में इसे एक थाना का दर्जा मिल गया । अपने स्थापना काल से ही यह भाड़े के जर्जर भवन में चल रहा था । इस भाड़े के मकान में आवास , बैरक , अधिकारियों का निवास , मलखान ,हाजत सभी की समस्या थी । बरसात में संचिका बचना थानाध्यक्ष के लिए चुनौती थी ।
सात करोड़ के लागत से भूकम्प रोधी नया भवन निर्माण का कार्य 18 मई से शुरू हो गया है । यह नया थाना भवन प्रखंड कार्यालय परिसर के पिछले हिस्से में बनना शुरू हुआ है । यूनिवर्सल एग्रो प्राईवेट लिमिटेड बेगूसराय की कम्पनी द्वारा निर्माण कराया जा रहा है । कम्पनी के सुपरवाइजर अभिनव राज ने बताया कि नया भवन सभी आधुनिक संसाधनों से लैस होगा ।
उन्होंने बताया कि थाना प्रशासनिक भवन एम इंस्पेक्टर कक्ष , महिला एंड चाइल्ड हेल्प लाइन , कंट्रोल रूम , मलखान , रिकार्ड रूम , जेनरल आफिस , विधि व्यवस्था कक्ष , जांच पड़ताल रूम, सी सी टी वी सर्विस रूम , शौचालय , स्नान घर आदि बनाए जाएंगे ।
यह भवन चार मंजिला होगा । इसके अलावा पदाधिकारियों , जवानों का आवास भी बनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है ।
यह भी पढ़े
सीवान में पुलिस ने हथियार सहित तीन अपराधियों को धर दबोचा
छोटे बच्चों ने पौधों लगाकर बड़ों को दिया संदेश
सिसवन में अपराधियों ने युवक को चाकू से गोंदा, स्थिति गंभीर
रघुनाथपुर के राजपुर हाईस्कूल में 7 जून को सीधा संवाद करेंगे प्रशांत किशोर
उद्यमिता व निवेश को बढ़ाने हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
पर्यावरण दिवस पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण किया गया