भगवानपुर हाट : संत इंदर दास के मठ पर संत समागम सह भंडारा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर गांव के बरेठ स्थित संत इंदर दास के मठिया पर संत समागम सह भंडारे का दो दिवसीय आयोजन के आखरी दिन रविवार को विदाई किया गया। बसंत पंचमी के दो दिन बाद यह आयोजन किया जाता है ।
जहां प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए संत भाग लेते है । इंदर दास के मठ पर चलने वाले दो दिवसीय भंडारा के आयोजक मंडली के सदस्य नागेन्द्र सिंह , रमेश सिंह मंटू कुमार संजय कुमार गुप्ता , कामेश्वर प्रसाद एवं त्रिलोकी प्रसाद सोनी ने बताया कि इस स्थल पर वह सभी संत पधारते है जो सारी पट्टी स्थित रौनक नगर में बसंत पंचमी के अवसर पर स्वामी रौनक दास प्रभु के समाधि पर पहुंचते है ।
यहां भजन कीर्तन , सतसंग का दो दिनों तक आयोजन होता है । इस अवसर पर भंडारा के अंतिम दिन रविवार को सभी आगत संतो को भोजन करा आयोजन समिति द्वारा धोती , साड़ी एवं नगद राशि भेट कर विदा किया गया । इससे एक दिन पूर्व भगवानपुर गांव के पोखरा पर शनिवार को टुकड़ दास के समाधी पर भंडारा का आयोजन भक्त नागमणी के नेतृत्व में आयोजित की गई थी ।
हरषू ब्रह्म बाबा की जयंती आज मनाई जाएगी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के पंडित के रामपुर गांव में भारद्वाज ब्राह्मणों के कुल देवता हरषू ब्रह्म मंदिर परिसर में सोमवार को हरषू ब्रह्म बाबा की जयंती मनाई जाएगी। ग्रामीण सह भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरषू ब्रह्म बाबा की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी और चौबीस घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन सामूहिक रूप से आयोजित होगा।
उन्होंने बताया राजा शालिवाहन के गुरू श्री महापंडित हरषू ब्रह्म बाबा की जयंती माघ मास के शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष तीस जनवरी को यह तिथि है। श्री पांडेय ने बताया कि इसमें हरषू ब्रह्म बाबा के वंशज शामिल होते हैं। इस आयोजन को ले हरषु ब्रह्म बाबा के वंशज हर्षोल्लास के साथ भाग लेते है तथा पूजा अर्चना करते है ।
टियागो कार लूट के मामले में पांच बदमाशो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में 27 जनवरी की रात एनएच 227 ए पर मलमलिया रेलवे ओवरब्रिज के पास कौड़िया टोले लीलही में लूटी गई टियागो कार के मामले में शनिवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस मामले में बसन्तपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के रविकांत कुमार सिंह के फर्दबयान के आधार पर हथियार बंद पांच बदमाशों के खिलाफ टियागो कार लूटने को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस मामले में रविकांत कुमार सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि वह 27 जनवरी की रात टियागो कार पर रोहित कुमार एवं रंजन कुमार के साथ मशरख से
अपने घर कन्हौली जा रहा था। तभी रास्ते मे बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस कार बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मामले का उद्भेदन हो जाएगा।
यह भी पढ़े
सीवान में बदमाशों ने किशोर को मारी गोली,आर्केस्ट्रा देखने के दौरान हुई थी मारपीट
विश्व एनटीडी दिवस विशेष : एनटीडी रोग में शामिल हैं 20 बीमारियां
एनटीडी रोगों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से सदर अस्पताल में आज मनेगा एनटीडी दिवस
पुलिस ने बड़हरिया में विशेष अभियान के तहत ध्वस्त की दर्जनों भट्ठियां