जिले में भगवानपुर इंस्पायर्ड आवर्ड के लिए छात्रों को नामित करने में अग्रणी रहा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित वर्ग 6 से 10 तक के बच्चो के लिए इंस्पायर्ड आवार्ड मानक 2021-22 में सिवान जिले में कुल 1527 बच्चो का नामांकन आईडिया एवं इनोवेशन के लिए किया गया । जिसमे सबसे ज्यादा छात्रों का नामांकन 296 भगवानपुर प्रखंड ने करते हुए सिवान जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया । विगत वर्ष भी जिले जिला स्तर पर 96 छात्रों का चयन किया गया था ।
जिसमे भगवानपुर से अकेला 26 छात्रों का चयन हुआ था । जिन्हे दस दस हजार रुपया का पुरस्कार प्राप्त हुआ था ।इस वर्ष अभी छात्रों को नामित करने का काम चल रहा था । जिले में सर्वाधिक छात्रों को नामित करने पर प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्द मोकीऊद्दीन ,प्रखंड साधन सेवी डॉक्टर सुमन कुमार सिंह, श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव , श्रीमती पुष्पा कुमारी, टेक्निकल टीम में विनय कुमार सिंह ने बधाई दी है ।
यह भी पढ़े
विरले शख्सियत थे गणेश शंकर विद्यार्थी.
भोजन बनाने का शौक है तो यह क्षेत्र कर रहा आपका इंतजार.
क्या आनलाइन शिक्षा का नकारात्मक असर हो रहा है?
बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती दबाव,कैसा रहेगा मौसम?
घुसपैठ करके आए विदेशी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा-असम सरकार.
सुरवाला पंचायत से ज्ञांती देवी तथा सहलौर पंचायत से संजय कुमार सिंह मुखिया पद पर हुए विजयी