भगवानपुरहाट की खबरें :   68 लोगो ने कोरोना को मात देकर पोजेटिब रोगियों का हौसला किया बुलंद

भगवानपुरहाट की खबरें :   68 लोगो ने कोरोना को मात देकर पोजेटिब रोगियों का हौसला किया बुलंद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों में से चौदह दिनों तक चिकित्सको के परामर्श पर घरो में आइसोलेट
रहते है नियमित दवाओं का सेवन कर अब तक 68 लोगो ने कोरोना को मात दे दिया है ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि भगवानपुर हाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जांच में मिले कोरोना पॉजिटिव लोगो का नियमित निगरानी की जाती रही है ।
उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चौदह दिन बीत जाने के बाद कुल 68 लोग पॉजिटिव पाए जाने वाले नेगेटिव हो गए है । जो सबसे खुशी की बात है । उन्हें इस बात पर संतोष ब्यक्त किया कि उनके अस्पताल के चिकित्सकों तथा कर्मियों के प्रयास से अब तक पर गए पॉजिटिव केस एक भी खराब नहीं हुआ है । उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने वालों में
कृषि विज्ञान केन्द्र की अध्यक्ष सह वरीय बैज्ञानिक डॉ अनुराधा रंजन कुमारी , आई सी डी एस की महिला प्रवेक्षीका संयोगिता कुमारी सहित कुल 68 लोग शामिल है ।

 

द्वारिका शरण पांडेय के निधन से क्षेत्र में शोक

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

प्रखर वक्ता समाजसेवी व सेवानिवृत शिक्षक ब्रह्मस्थान निवासी द्वारिका शरण पांडेय का निधन 81 वर्ष की अवस्था मे सोमवार को हो गया । वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे ।उनके निधन की खबर सुन लोग उनके घर पर जमा होकर उन्हें श्रद्धा सुमन भेट किया ।उनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । वे सारण जिले के जनता उच्च विद्यालय गो ढ़ना तथा रामपुर अटौली में कार्य कर सेवा अवकाश ग्रहण किये थे । उनके निधन पर शोक ब्यक्त करने वालो में जिला भाजपा मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ,सावलिया बिहारी पांडेय,कृष्णा पांडेय,झमन राय,सुजीत पांडेय, शिक्षक लाल बाबू कुमार ,डॉ संजय प्रसाद,राम विनोद सिंह,धर्मेंद्र श्रीवास्तव नन्हे खांआदि शामिल है ।

 

भगवानपुर में सोमवार को सबसे अधिक 22 पॉजिटिव मिले

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीएचसी में सोमवार को रैपिड एंटीजेन किट से हुई जांच में अब तक सबसे अधिक 22 पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को 69 लोगों की हुई जांच में बाइस पॉजिटिव मिले हैं। इसमें से ट्रूनेट से जांच के लिए छह सैम्पल भेजा गया है। इस प्रकार दस दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 139 हो गई है। इसके पहले पिछले नौ दिनों में सीएचसी में हुई जांच में एक सौ सत्रह मरीज पॉजिटिव पाए गए थे।

 

 

नौ स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव, कार्य बाधित होने की आशंका पर सी एस को अस्पताल प्रशासन ने लिखा पत्र

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

कोरोना धीरे धीरे अपना शिकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सको तथा स्वास्थ्य कर्मियों
को बनाना शुरू कर दिया है । अपने कर्तव्य के प्रति सजग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी सतर्कता
के साथ कोरोना का जांच एवं टीकाकरण का कार्य कर रहा है लेकिन धीरे धीरे एक एक कर
दो चिकित्सक सहित नौ स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए है । जिसमे आर बी एस के दो
डाक्टर , दो जी एन एम , दो फार्मेसिस्ट , दो चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों तथा एक एस टी एस शामिल है । कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उक्त नौ लोग आसोलेशन में है । इसके आलावा दो
कर्मी का प्रति नियुक्ति सदर अस्पताल सिवान तथा चार का अनुमंडल अस्पताल में हो जाने से
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्य बाधित होते देख अस्पताल प्रशासन ने सी एस को पत्र लिखा है ।

यह भी पढ़े

पुत्री के विदाई के बाद पिता का निकला जनाजा, शादी का माहौल मातम में छाया

कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार, हत्या का मुकदमा चलाया जाए: मद्रास हाइकोर्ट

तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत, परिजन समेत घर छोड़ कर भागा दूल्‍हा

आग लगने से दो गरीब परिवार के झोपड़ीनुमा घर जलकर हो गई खाक

पूर्व सांसद ओपी यादव ने सिद्धार्थ सिंह  हत्या कांड में एसपी से बात कर पीडित परिवार को न्‍याय दिलाने का किया मांग

Raghunathpur:एक साथ छह स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पोजेटिव.लाखो जनता भगवान भरोसे

 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!