भगवानपुरहाट की खबरे : सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर मोबाइल चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
भगवानपुर हाट प्रखण्ड के मुख्य बाजार में एक मोबाइल की दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले युवक को दुकानदार सहित अन्य लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । युवक महमदपुर पंचायत के बनकट निवासी बीरेंद्र सिंह का पुत्र विकास कुमार बताया जाता है । मोबाइल दुकानदार का कहना है कि दो दिन पूर्व उसके दुकान से 12 हजार रुपये की मोबाइल विकास ने चोरी की थी जिसका फुटेज सीसी टीवी कमरा में दर्ज हो गया है । तब से दुकानदार उसके फिराक में लगे हुए थे । बुधवार के शाम बाजार स्थित मोबाइल के दुकान पर जब आया तो उसे पकड़ लिया गया ।सूचना पर पहुंचे एस आई उमाकांत यादव उसे लोगों के चंगुल से छुड़ा कर थाने ले गए पुलिस उससे पूछ ताछ कर रही है ।
लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत आयोजित शिविर में 186 लोगो का राशि का हुआ भुगतान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभा कक्ष में बुधवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान
के तहत शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में पूर्व में बनाए गए शौचालय का भुगतान तकनीकी गड़बड़ी से होने का सुधार किया गया तथा जन संवाद स्थापित किया गया । बैठक को बी डी ओ डॉ अभय कुमार संबोधित करते हुए कहा कि सरकार स्वच्छता के प्रति काफी सजग है । जहां सफाई है वहां बीमारी नहीं है । शौचालय , सोखता आदि निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि दे रही है । बैठक की जानकारी प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम ने देते हुए कहा कि शिविर
में स्वच्छता ग्रही एवं कर्मी उपस्थित थे । उन्होंने बताया कि भुगतान में हो रही बिलंब तथा उत्पन्न
हो रही अन्य समस्या के निदान के लिए शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देश पर किया
जा रहा है । उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि
लाभुक को परेशानी नहीं उठानी पड़े ।
शिविर में 19 नए लोगो तथा 167 पुराने लाभुकों का राशि का भुगतान किया गया । शिविर में प्रखंड लिपिक अरविंद कुमार , नंदन श्रीवास्तव , विजय चौरसिया , सत्यम राज , आशुतोष कुमार , आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
आजादी के 75वें वर्ष का लक्ष्य है नया और सशक्त भारत निर्मित करना.
श्रीकृष्ण संग फूलों की होली खेलने का त्यौहार है फुलेरा दूज.
शिवलिंग की कैसे करें प्राण प्रतिष्ठा ?
कब्जाए सभी मंदिर हिन्दुओं को मिल सकते हैं वापस,कैसे?
इस साल भी फीस नहीं बढ़ा सकते प्राइवेट स्कूल-D.M