दारौंदा में अपराधियों के गोली से भगवानपुर के युवक की मौत
युवक का शव घर पहुंचते ही मातम पसरा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव के अनिल दुबे के 23 वर्षीय पुत्र मणिभूषण दुबे उर्फ सोनू दुबे का रविवार को दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबाध मठिया के पास बाइक सवार अपराधियों गाड़ी को रोककर सीने में गोली मार दिए थे।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल सोनू दुबे को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल महाराजगंज ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया था।सदर अस्पताल पहुंचते ही युवक की मौत हो गई।
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर सोमवार को परिजनों को सौंप दिया।वही घटना के बाद दारौंदा पुलिस,भगवानपुर,बसंतपुर और महाराजगंज पुलिस संयुक्त रूप से अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी में लगी हुई है।
मृत युवक का पोस्टमार्ट के बाद शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।शव घर पर रख पिता अनिल दुबे का राउरकेला से आने पर अंतिम संस्कार किया गया।मृत पुत्र के शव से लिपटकर माता सावित्री देवी व बहन बिलख रही थी।मृत युवक एक वर्ष पहले ही विटेक पास कर नौकरी के तलास में लगा था।मृत दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था।
यह भी पढ़े
पुलिस ने झाड़ी से लावारिस बाइक किया बरामद
भाजपा विधायक जनक सिंह ने गंडक नदी में हो रहे कटाव का लिया जायजा
आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में तीन युवक गिरफ्तार
मशरक की खबरें : प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत महिलाओं की हुई नि:शुल्क जाँच
कानून के बावजूद भी दिव्यांग व्यक्तियों को सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है,कैसे?