अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर भजन संध्‍या का आयोजन

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर भजन संध्‍या का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान नगर के रामदेव नगर स्थित प्रो० रामचन्द्र सिंह  के निवास पर अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी में भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम  का  शुभारंभ सुरेन्द्र  तिवारी के सरस्वती वन्दना से हुआ। अधिवक्‍ता संजय सिंह के मुखवादन द्वारा शहनाई का धुन निकालनार ‘रघुपति राघव राजाराम पतितपावन सीताराम गाकर श्रोताओं का भरपूर वाहवाही बटोरा फिर, ‘ठुमकि चलत रामचन्द्र बाजत पैजनिया’ को शास्त्रीय लय में गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

श्री सुरेन्द्र तिवारी जी ने तुलसी रचित ‘ममता तू न   गई मेरे मन से गाकर लोगों का मन मोह लिया और कई लोक भजन गाकर भजन सन्ध्या को साकार कर दिया।

प्रो० रामचन्द्र सिंह ने जप का नुस्खा देते हुए अपनी रचना सुनाई कि ‘सभी जीवों में रमते राम, कहीं जाने का नहीं काम। जीवों  की सेवा कर लेना, यही तो जपना रामनाम ।।’ फिर, रामचन्द्रायण की शबरी सम्बन्धित एक गीत ‘कहाँ लगाये इतनी देरी, हमारी बेरी’ भी सुनाया।

इस गोष्ठी के अध्यक्ष अधिवक्ता मनन ओझा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज भारत समेत विश्व के 165 देशों में राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में दिवाली मनाई जा रही है। इस अवसर का साक्षी बनकर हमलोगों का जीवन सफल हो गया । भारत के सौजन्य से सम्पूर्ण विश्व राममय होकर रामराज्य के पुनस्थार्पना का का शुभ संकेत दे रहा है।

इस अवसर पर गोष्ठी में सर्वश्री अधिवक्ता नागेन्द्र प्रसाद राय, अधिव‌क्ता अक्षयवर पाण्डेय, अधिव‌क्ता चन्द्रयेखर शाही, पिन्कू कुमार, सौरभ कुमार, अंजय राय, अभिजित सिंह, मनीष कुमार, विवेक सिंह, रूपेश कुमार, शशिभूषण सिंह, शिक्षक राशि बाबु,  गुडडु शर्माआदि प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े

प्रो. डॉ प्रमेंद्र कुमार वाजपेई जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति बने

दस वर्षों में कैसे बदल गया देश का विधान?

कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह की सफलता को ले हुई बैठक

फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में दिल्ली ने सीवान को हराया

Leave a Reply

error: Content is protected !!