भजन तभी होगा जब भगवत कृपा होगी: वैराग्यानंद
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
किसी जीव का कल्याण संत तत्व से होते हैं।कुछ पाने के लिए त्याग करना होगा।भजन तभी होगा जब भगवत कृपा होगी।
उक्त बातें यूपी के वैराग्यानंद जी महाराज ने गड़खा हनुमान नगर में आयोजित 29 वें वार्षिक सत्संग सम्मेलन में कथा वाचन करते हुए कही।अखिलेश मणि शांडिल्य ने कहा कि झूठी औकात से शान नहीं बनती।
सत्संग सम्मेलन में गीता मर्मज्ञ मीरा देवी,विद्याभूषण जी,शिवबचन जी,शत्रुघ्न दास,रामायणी मीरा सिन्हा ने प्रवचन कर श्रद्धालु
श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।मंच संचालन पत्रकार राजेश उपाध्याय ने किया।रात्रि में भगवती देवी जागरण के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़े
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना क्या है? इसके समक्ष क्या-क्या चुनौतियाँ हैं?
रुद्र महायज्ञ की सफलता को लेकर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की हुई बैठक
क्या है सिंधु जल संधि जिस पर मँडरा रहे हैं खतरे के बादल ?
समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि पर होगा कंबल वितरण