Breaking

भागवत श्रवण से मिलती है भक्ति और फिर मुक्ति – श्रीदास जी महाराज

भागवत श्रवण से मिलती है भक्ति और फिर मुक्ति – श्रीदास जी महाराज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी खुर्द स्थित शिवमंदिर परिसर में विश्व सनातन धर्म प्रसार-प्रचार मंडल अयोध्या के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक महर्षि श्रीदास जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से भक्ति प्राप्त होती है और भक्ति के बदौलत मुक्ति मिलती है। मानव जन्म और मृत्यु के बंधन से मुक्ति मिल जाती है। संपूर्ण पापों का नाश होता है।

उन्होंने कथा की शुरुआत इस कथा के माध्यम से की- राजस्थान की धरती पर एक राजा हुआ करते थे, जिनका नाम पीपा जी था। जो माँ दुर्गा अनन्य भक्त थे। भक्ति के प्रभाव से माँ प्रकट हो जाती थी।एक बार उन्होंने स्वप्न देखा। स्वप्न के बिरह को सहन नहीं करते हुए माँ दुर्गा से पूछा कि इस स्वप्न का क्या अर्थ है।

माँ ने कहा- इस स्वप्न का अर्थ तुम्हारी मौत है फिर उन्होंने माँ से पूछा तेरी भक्ति से मुक्ति नही मिलती? माँ ने कहा मेरी भक्ति से अर्थ,धर्म और काम की प्राप्ति होती है। लेकिन मुक्ति भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से ही मिलती है।उन्होंने माँ से पूछा कि श्रीकृष्ण की भक्ति कैसे मिल सकती है?

माँ ने कहा- श्रीमद्भागवत कथा से भक्ति और भक्ति से मुक्ति की प्राप्ति होती है। इस मौके पर ब्रज सुंदर दास,अजय प्रभु,रमेश मिश्र, बजरंगी तिवारी,शारदा तिवारी, आनंद सिंह, विपुल सिंह, प्रमोद सिंंह, आमोद चौबे,कंहैया प्रसाद, संजय कुमार,,मनोज कुमार, दाता तिवारी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

दीपक हत्याकांड : पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे स्थानीय विधायक पप्पु पाण्डेय

सिमलीपाल बायोस्फीयर रिज़र्व में आग के प्रबंधन हेतु शुरू हुआ जागरूकता अभियान.

क्या वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में मनरेगा के लिये आवंटन निराशाजनक रहा है?

मेडिकल कॉलेज बदल देगा मैरवा की तस्वीर!

Leave a Reply

error: Content is protected !!