दशहरा के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चटया गांव में दशहरा के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जागरण का आयोजन यदुवंशी पूजा समिति द्वारा कराया गया । आयोजित जागरण में छपरा से और बक्सर से आए हुए कलाकारों ने रातभर एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
इसके पहले कार्यक्रम की सुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तथा आए हुए सम्मानित लोगों को अंग वस्त्र देकर किया गया । जागरण की शुरूआत करते हुए जागरण कलाकार कमलवास कुंवर द्वारा निमिया के डॉड जन कटीह ए बाबा निमिया पर मईया के बसेर शानदार भजन की प्रस्तुति की गई।वही अजीत हलचल के द्वारा रहसू बोलवले रहले बोली कवना भऊवा की दर्शन देवे गइनी उनका गऊवा गीत पर खूब लोग झूमते हुए नजर आए ।
गायक कलाकारों के साथ तबला पर मनोज कुमार बैंजु पर उदय तिवारी नाल पर मनु बाबा पैड सागर जी द्वारा संगत किया गया। जागरण मंच का संचालन सुरेश कुमार यादव ने बड़े ही अनोखे ढंग से किया।
आयोजित जागरण में प्रस्तुत भक्ति गीत पर देर रात तक श्रोता झूमते रहे।जागरण को देखने व सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।मौके पर नागेन्द्र यादव, रूपेश यादव , सालिकराम यादव, महेश यादव , डॉक्टर जितेंद्र यादव, रविकांत यादव ,अनील यादव,राकेश यादव , रामेश्वर यादव,बसंत चौबे डाक्टर संजीव सिंह, समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरूष शामिल रहे ।
यह भी पढ़े
सीवान : विश्व प्रसिद्ध नरहन के विजय जुलूस में दिखे मोदी योगी,प्रखंड प्रमुख ने जुलूस का किया स्वागत
महुआ पर जो आरोप लगे हैं उसमें कितनी सच्चाई है?
कतर ने क्यों सुनाया फांसी का फरमान?
जातिवादी राजनीति समाज के लिए घातक ही साबित होगी,कैसे?
PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र!
गोपालगंज पुलिस ने एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया