भारत हॉस्पिटल सीवान ने लाइन बाजार को 73 रनों को हराया
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भारत हॉस्पिटल सीवान बनाम लाइन बाजार गोपालगंज के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर लाइन बाजार के टीम फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत हॉस्पिटल के टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
जिसमें मो यूसुफ ने 107, आशुतोष कुमार ने 74 और रवि सिंह ने 62 रन का योगदान दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाइन बाजार गोपालगंज की टीम ने 17 ओवर में 197 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह 73 रन से भारत हॉस्पिटल सीवान के टीम जीतकर सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुखिया संघ के अध्यक्ष पति जीवनारयण यादव,डॉ सोहैल अब्बास,डॉ मो अली खान, डॉ अशरफ अली,डॉ शाहनवाज हुसैन, डॉ आजाद, डॉ अमजद खान, डॉ आरके सिंह, मुन्ना खान, रहीमुद्दीन खान,अध्यक्ष जकरिया खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।अंपायर में राजेश यादव और रिजवान अहमद थे। स्कोरर में टी अहमद थे। कमेंट्रेटर इश्तेयाक खान,नदीम अहमद,यूनुस अहमद और पप्पू सर थे।
आयोजन में जकरिया खान, इश्तेयाक खान, डब्ल्यू खान, सरफराज अहमद सरवर इमाम खान, आकिब खान, शहाबुद्दीन खान, एसरार खान, मेराजुल खान, फैशल अली, सादाब अली, संजय गिरि, राजा खान, शाहिद खान, हाजी गयासुद्दीन खान सहित अन्य थे। शुक्रवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बनारस और एयर इंडिया देवरिया के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़े
सीवान जिले के स्कूल 7 जनवरी तक रहेंगे बंद
विदेशी यूनिवर्सिटीज को भारत में कैंपस स्थापित करने के लिए UGC की मिली मंजूरी
मौत के मामले में चीनी मिल प्रबंधन ने जारी किया फुटेज
सीवान में अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को कुचला
पटना गैंगरैप : पहले टेंट सिटी फिर मंदिर में नाबालिग से किया था गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
23 वीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप अंडर 18 में ब्रह्मस्थान के सक्षम को मिला गोल्ड मेडल
पाकिस्तान तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया, 4 आम नागरिक मारे गए
सारण जिले में 9 जनवरी को आंएगे बिहार के मुख्यमंत्री, प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर
रघुनाथपुर : ओखल जलाकर हाड़ कपा देने वाली ठंड से बचने के लिए मजबूर है लोग
गोपालगंज पुलिस को बीती रात में मिलीं कामयाबी
देविका रानी और स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ के जादुई जीवन पर एक नजर