जयंती पर याद किए गए भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सिंबल ऑफ नालेज, संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मालखाना चौक स्थित अंबेडकर स्मारक स्थल पर अजीत मांझी की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई. बाबासाहब के अनुयायियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर अपने नायक को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया. जयंती समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई.
मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित पूर्णिया के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत कुमार प्रियदर्शी ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने अधिकार प्राप्त करने के लिए शिक्षा की तरफ अग्रसर हों. उन्होंने प्रत्येक शिक्षाविद को अपने समाज के गरीब होनहार 5 बच्चों को गोद ले उनकी शिक्षा का जिम्मा उठाने की सलाह दी. प्रो लालबाबू यादव ने समाज के वंचित वर्ग में हो रहे शैक्षिक, सामाजिक, राजनैतिक और बौद्धिक परिवर्तन को रेखांकित किया और बाबसाहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला.
समारोह को कटिहार के डीएसपी प्रेम नाथ मांझी, सेवानिवृत सी ओ विष्णुदेव प्रसाद, धर्मनाथ बैठा, शत्रुघ्न राम, भोला चौधरी, रंजीत मांझी, भगवान राम, सत्य प्रकाश मांझी, शंभू मांझी, व्यास मांझी आदि ने संबोधित किया. संचालन अधिवक्ता अनिल कुमार ने किया. इस अवसर पर शैलेंद्र राम, विनोद राजा चौधरी, सत्य प्रकाश राम, गणेश चौधरी योगेंद्र मांझी, राजेश पासवान ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
जयंती के अवसर पर अंबेडकर छात्रवास के विद्यार्थियों द्वारा शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्मारक स्थल पर पहुंची. अध्यनरत छात्रों ने बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके मार्ग पर चलते हुए सफल नागरिक बनने का संकल्प लिया.
यह भी पढ़े
अंबेडकर जी के दृढ़ संकल्प से हमें लेनी चाहिए प्रेरणा-ईं आलोक
अहंकार का है मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु – अनूप जी महाराज
सिधवलिया की खबरें : लोक आस्था का पर्व छठ व्रत श्रद्धाभक्ति के साथ किया गया
गुरु सेवा गोविंद का ही कार्य है : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया