भारत स्काउट और गाइड ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

भारत स्काउट और गाइड ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, सेंगर,  छपरा ग्रामीण (सारण)।

शनिवार को भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गरखा प्रखंड इकाई के द्वारा फलदार व छायादार पौधरोपण किया गया। यह कार्यक्रम भारत स्काउट और गाइड गरखा की इकाई बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपन स्काउट ट्रूप एवं सूर्य ज्योति ओपन स्काउट ग्रुप के द्वारा ट्रूप लीडर आशीष रंजन सिंह एवं जयप्रकाश सिंह के द्वारा जलाल बसंत स्थित आवास परिसर में किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट गाइड सारण आलोक रंजन ने यह कहा कि वृक्ष नहीं तो हम नहीं। हमें एक साथ संगठित होकर एक बड़ी संख्या में पेड़ लगाओ अभियान शुरू करना चाहिए। तभी जाकर हम कहीं न कहीं पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ थोड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। मेरा मानना है कि कोरोना काल में हमे ऑक्सीजन की भारी मात्रा में जरूरत पड़ने लगी। आज अगर हमारे पास बड़ी संख्या में वृक्षारोपण हुआ रहता तो हमें ऑक्सीजन की कमी शायद नहीं होती। लेकिन नहीं, हम तो लापरवाह हैं, हम कैसे लगाएंगे। यही सोच आज हमारे पर्यावरण को धीरे-धीरे अपने काल के गाल में समा जा रहे हैं। आज हमें संकल्प लेना होगा कि किसी भी शुभ अवसर पर अथवा किसी भी जयंती पर या किसी भी अन्य कार्यक्रमों में पेड़ लगाओ कार्यक्रम से ही इस कार्यक्रम की शुरुआत कर हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं।
वहीं आशीष रंजन व जयप्रकाश कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हम जल्द ही भारत स्काउट गाइड सारण के द्वारा अलग-अलग प्रखंडों में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। सभी को प्रेरित करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर हमें अपनी प्राकृतिक का कर्ज को उतारना है।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें: विश्‍व पर्यावरण दिवस पर विभिन्‍न गांवों में हुआ पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर थानाध्‍यक्ष ने किया पौधारोपण

पर्यावरण के बिना स्वस्थ्य जीवन की कल्पना नहीं  : उर्मिला

Leave a Reply

error: Content is protected !!