भारतीय किसान यूनियन टिकैत चलाएगी नशा मुक्त किसान अभियान :निसार मेहंदी
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
भारतीय किसान टिकैत के प्रदेश सचिव निसार मेहदी जल्द ही नशा मुक्त किसान अभियान की शुरुआत करेंगे यह बात आज कस्बा बदोसराय में स्थित भारतीय किसान यूनियन के कैंप कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव निसार मेहंदी ने कहा है कि भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक व किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत और भारतीय किसान यूनियन परिवार नशा प्रथा के हमेशा खिलाफ रहा है ।
भारत का भोला भाला किसान व उनके बेटे सामाजिक जागरूकता और शिक्षा के अभाव में पान पुकार गुटका बीड़ी सिगरेट शराब के आदी होते जा रहे हैं जिससे किसानों का आर्थिक शारीरिक नुकसान हो रहा है । किसानों को इन नुकसानों से बचने के लिए 1 मार्च से नशा मुक्ति किसान अभियान की शुरुआत की जाएगी । जिसके तहत गांव में किसानों के साथ बैठकर करके जागरूकता अभियान चलाकर नुक्कड़ नाटक और किसान व उनके बेटों को शपथ दिलाकर अभियान सफल बनाया जाएगा।
ज्ञात रहे की भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव निसार मेहदी इससे पहले परिंदा संरक्षण और पर्यावरण अभियान चला रहे हैं उनके इस अभियान से क्षेत्र में काफी जागरुकता आई लोगों का रुझान पर्यावरण की तरफ बहुत तेजी से बड़ा पत्रकार वार्ता में जमाल वारिस अमरेश कुमार यादव रमाकांत यादव मोहम्मद इस्माइल नूरुल हसन मोहम्मद वसीम मोहम्मद इस्लाम राज बहादुर रावत रितेश मौर्या ननकू गौतम आदि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
फूड मेला जैसे आयोजनों से बच्चों का बनेगा बहुआयामी व्यक्तित्व-डॉ अशरफ अली
तरैया की खबरें : भगिनी की हत्या के आरोप में मामा गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : जनता दरबार में भूमि विवाद का निपटारा
रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की बैठक में बुजुर्गों के अधिकार व सम्मान पर हुई चर्चा
क्या इस सरकार का कोई धर्म है-ओवैसी
विश्वविद्यालय अपने कोर्स में शामिल करें वोकेशनल, स्किलिंग और ट्रेनिंग कोर्सेज