पहाड़पुर प्रीमियर लीग सीज़न-5 के ट्रॉफी पर भरपुरा टीम का कब्ज़ा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
क्षेत्र के सबसे सुविख्यात क्रिकेट टुर्नामेंट पहाड़पुर प्रीमियर लीग सीज़- 5 का खिताबी मुकाबला म•वि• पहाड़पूर के क्रीड़ा मैदान में मेजबान टीम पहाड़पुर और सोनपुर भरपूरा टीम के बीच खेला गया। सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि प्रो• देवेन्द्र प्र• सिंह, जिप• प्रतिनिधि पप्पू सिंह व पूर्व मुखिया राजकुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता व केक काटकर इस मैच का शुभारम्भ किया गया।भरपूरा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16ओवरों में धीरज-69व चीकू -53 की बदौलत 247 रनों का पहाड़ जैसा विशाल लक्ष्य पहाड़पुर के सामने खड़ा किया।
जबाब में पहाड़पुर की टीम 13•3ओवरों में166रनो पर सीमट कर 80रनो से इस खिताब को अपने नाम किया।भरपूरा के तरफ़ से गति के बादशाह साहील 4 विकेट चटकाए। मुख्य अतिथि अमनौर विधायक मंटू सिंह द्वारा विजेता ट्रॉफी व विशिष्ट अतिथि प्रो• देवेन्द्र प्र• सिंह द्वारा 11हजार रू• नगद राशि विजेता टीम भरपूरा टीम को प्रदान किया गया। उपविजेता ट्रॉफी जिप• प्रतिनिधि पप्पू सिंह व 5हजार रू• उपमुखिया विकास सिंह द्वारा पहाड़पूर टीम को प्रदान किया गया।
मैन ऑफ द मैच भरपूरा टीम के साहील को अशोक सिंह द्वारा एवं मैन ऑफ द सीरीज अमनौर विस• के भावी प्रत्याशी उज्जवल सिंह छोटू के द्वारा भरपूरा के खिलाडी चीकू को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भरपूरा के कप्तान कुन्दन को जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पहाड़पूर के रोहित को शिक्षक पप्पू सिंह द्वारा प्रदान किया गया। अम्पायर के लिए दीपक व विकास सिंह, बेस्ट स्कोरर हर्ष कुमार अड्ढू तथा बेस्ट कमेंट्रेटर के लिए अजित टाटा को मुख्य अतिथि अमनौर विधायक मंटू सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजन
समिति के आशिष, विक्की, रितिक,बी2, भीम,अजित,मुन्ना, रौशन, कुणाल सिंह,चुन्नु सिंह, उपेन्द्र सिंह,एव हजारों क्रिकेटप्रेमी व ग्रामवासी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : पिपलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ 23 वां वार्षिक अखंड अष्टयाम शुरू
रेल मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान, ऐप से टिकट बुक करने की तय की गयी दूरी में किया इजाफा
नंबर-1 बना भारत:तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया
Raghunathpur: प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता-2023 का हुआ आयोजन
फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
क्या जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत यूरोप से बेहतर कदम उठा रहा है?
नम आंखों से बरसते रहे दोन के कर्मयोगी के प्रति श्रद्धा के सुमन!