भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने कार्यकर्ताओं को पौधारोपण करने के लिए किया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष बलराम यादव व जिला प्रभारी अमित कुमार सोनी की अगुवाई में ग्राम बेहटा में ग्राम अध्यक्ष मुख्तार अहमद व मोहम्मद वैश ने सभी कार्यकर्ताओं को पौधारोपण करने के लिए जागरूक करते हुए सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया जिलाध्यक्ष बलराम यादव ने कहा अगर इस पावन धरती पर वातावरण को शुद्ध और बचाना है इसलिए सभी को जीवन जीने के लिए हर एक इंसान को अपने अपने घर के बाहर पौधारोपण जरूर करना चाहिए ग्राम अध्यक्ष बेहटा मुख्तार अहमद ने कहा की जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में जानना और समझना चाहिए सभी कार्य कर्ताओं को सूक्ष्म लघु एंव मध्यम उधम मंत्रालय स्फूर्त योजना के अंतर्गत सभी को मधुमक्खी पालन के बारे मे बताकर सभी ग्रामीणों के गरीब परिवार वालों को जिला प्रभारी अमित सोनी ने फार्म उपलब्ध कराए इस मौके पर महिलाओ की संख्या लेकर आयी ग्राम अध्यक्ष महिला अध्यक्ष पूनम ग्राम महामंत्री नसरीन बानों, अफसाना बानों ,सहनाज, अजमेरूल, सालिया, सबनम रफीक, रमेश चंद्र, बाबूलाल, विमलेश, मनोज ,रामसिंह , कन्हैयालाल आदि लोग उपस्थित रहे,
बाराबंकी में सफाई व्यवस्था चौपट, विकलांग बीडीसी ने खुद की नाले की सफाई
प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां
जिनके हाथों में है सफाई का जिम्मा ब्लाक में कर रहे है बाबूगिरी
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी। रामनगर ब्लॉक से संबंधित तिलोकपुर में सफाई व्यवस्था चौपट नजर आ रही है शिकायत पर ना संबंधित अधिकारी न प्रमुख न प्रधान सुन रहे है। दिव्यांग बीडीसी दीपक ने बीडीओ, एडीओ, व ब्लाक प्रमुख से लेकर उच्चाधिकारियों तक की शिकायत लेकिन नहीं सुधरी सफाई व्यवस्था, दिव्यांग बीडीसी ने स्वयं अपने हाथों से नाली की सफाई की, क्षेत्र में गंदगी के चलते संक्रामक रोग फैलने की आशंका थी। दिव्यांग ने स्वयं सफाई करी ब्लाक रामनगर के अधिकारी तमाशाबीन बनके देखते रहे।तैनात सफाईकर्मी सफाई व्यवस्था न करके बाबू बनकर रहे है।आखिर जिम्मेदार कौन ? लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी में क्षेत्र पंचायत सदस्य का विकलांग होने के बावजूद अपने हाथ से स्वयं सफाई करना सफाई व्यवस्था व स्वच्छ भारत अभियान पर सवाल खड़ा कर गया। उत्तर प्रदेश सरकार और उनके जिले के आला अधिकारी भी कितने लापरवाह हैं इस वीडियो ने बाराबंकी की सफाई व्यवस्था और की पोल खोल दी है। तबादले लगातार होते रहते हैं लेकिन व्यवस्थाओं पर सुधार अब तक नहीं हो पा रहा है।जनपद में जमे जिलाधिकारी लगभग 3 वर्षों से भी अधिक के समय बीत जाने के बाद भी पद पर अब तक कायम है लेकिन व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
यह भी पढ़े
रेफ़रल अस्पताल प्रबंधक का हुआ तबादला, समारोह आयोजित कर दी गई विदाई
हजारों लोग मोबाइल फोन के द्वारा ठगी का निशाना क्यों हो रहे हैं?
पूर्णिया जिला कल्याण विभाग के बड़ा बाबू निगरानी के हत्थे चढ़े
दो चचेरे भाइयों के कई टुकड़े कर बोरे में बंद किया शव.
सीएसपी संचालक को बंधक बनाकर सवा लाख की लूट.