Bheed Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर का लॉकडाउन ड्रामा 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. अनुभव सिन्हा द्वारा अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म उस समय की कहानी है, जब प्रवासी मजदूर फंसे हुए थे और इधर से उधर जाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे थे. वो देशव्यापी लॉकडाउन के बीच अपने घर का रास्ता ढूढ़ रहे थे. अब ‘भीड़’ फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और ये बेहद कम है. आने वाले दिनों में इसकी और अच्छी कमाई की उम्मीद है.
भीड़ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, “कलेक्शन के बारे में बात तो सिनेमा के नाम पर भीड़ ने ओपनिंग डे पर काफी कम कमाई की है. फिल्म का ट्रेलर देख जहां लोगों के रौंगटे खड़े हो गए थे, वहीं रिलीज के बाद कोई भी थियेटर इसे देखने नहीं पहुंचा. पहले दिन Bheed सिर्फ 0.15 करोड़ भारतीय नेट की कमाई करने में कामयाब रही. शुक्रवार, 24 मार्च, 2023 को फिल्म की कुल मिलाकर 5.48 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी.
भीड़ के बारे में
फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक अनुभव ने साझा किया था, “भीड़ सबसे खतरनाक समय की कहानी है, जिसने मानवता के लिए सब कुछ बदल दिया. फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट करने का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना था कि भारत के लॉकडाउन के दौरान सामाजिक असमानता के दृश्य कैसे थे. 1947 के भारत विभाजन के दौरान लोगों ने जो कुछ झेला था, उससे काफी मिलता-जुलता है. यह कहानी उन लोगों की है, जिनका जीवन एक झटके में बदल गया और उनके जीवन के रंग तब खो गए, जब देश के भीतर सीमा खींची गई थी.
भीड़ के स्टारकास्ट
भीड़ में राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म भूषण कुमार की टी-सीरीज और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है. फिल्म में वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी हैं. मूवी 24 मार्च 2023 को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज हुई.