भेल्दी एक ट्रक से 748 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद,चालक गिरफ्तार

भेल्दी एक ट्रक से 748 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद,चालक गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीानारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्दी(सारण)

 


छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाने के राजा चौक स्थानीय थाने के समीप बुधवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक पर लदे 748 कार्टन अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया।पुलिस ने इस मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया।पकड़ा गया चालक मदन लाल राजस्थान के बाड़मेर जिले के रामसर थाने के रामदेव मंदिर चारा गांव के जेता राम का पुत्र बताया जाता है।

बताते चलें कि मद्य निषेध की टीम द्वारा भेल्दी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भेल्दी थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप उतरने वाली है।बस क्या था?भेल्दी थाने प्रभारी थानाध्यक्ष निरंजन कुमार व पुलिस बल के साथ छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर राजा चौक के समीप जैसे ही पहुंचे कि चालक ट्रक को भगाने लगा।पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली सैकड़ो कार्टन अंग्रेजी शराब को देखकर भौचक रह गए।पुलिस ने ट्रक पर लदे इम्पेरियल ब्लू के 748 कार्टन शराब बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।6624 लीटर उक्त शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
ट्रक के अंदर धान के लावा के बोरे के नीचे

छुपाकर रखे गए थे अंग्रेजी शराब
शराब के बरामद ट्रक के अंदर धान के लावा के बोरे के नीचे शराब छुपाकर रखे गए थे।बरामद ट्रक का नंबर यूपी का हैं।बताया जाता है कि उक्त शराब पंजाब के लुधियाना से मुजफ्फरपुर जा रही थी। न्यूज़ कवरेज करने जाने तक तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चर रही थी।

यह भी पढ़े

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: आगामी 26 दिसंबर से जिले में शुरू होगा नाइट ब्लड सर्वे:

कोविड-19 संक्रमण को लेकर लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: शहरी क्षेत्र सहित जिले के 13 प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे की हुई शुरुआत 

मुख्यमंत्री परिवहन योजना के लिए 27 तक करें आवेदन

मशरक के चरिहारा में प्रतिभा एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!