भेल्दी की खबरें ः अलग अलग स्थानों पर हुई मारपीट में 2 महिला सहित 6 घायल
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर हुई मार में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।सराय बक्स में दो पक्षों में हुई आपसी विवाद में दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों में पहले पक्ष के योगेंद्र सिंह उनकी पत्नी शांति देवी पुत्र रितेश कुमार तथा दूसरे पक्ष के रविंदर महतो और उनकी पत्नी कुसुम देवी शामिल है।
सभी का इलाज गड़खा सीएससी में हुआ घायलों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु थाना में आवेदन दी गई।भीमा बांध गाँव के घायल चन्दन कुमार ने गड़खा थाने में फर्द बयान दर्ज कराकर कहाकि मैं दुकान पर अण्डे खा रहा था। तभी फिरोजपुर निवासी नरेश सिंह करण सिंह अर्जुन सिंह कल्लू महतो मोबाइल को लेकर मारपीट करने लगे तथा घायल कर दिया इलाज गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई।
पीछे से कोयला का दुकान तोड़कर अलमारी में रखे एक लाख 10 हजार की हुई चोरी
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा बाजार पर एक कोयले दुकान में दुकान का पीछे से दीवार तोड़कर एक लाख दस हजार रुपये नगद चोरी कर ली गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
पीड़ित दुकानदार कटसा निवासी कामेश्वर राय के पुत्र धीरेन्द्र राय ने बताया कि सोमवार की रात्रि दुकान बंद करके अपने घर चला गया। मंगलवार को सुबह जब दरवाजा खोला तो पीछे से दुकान की दीवार टूटी हुई थी तथा अलमीरा खुली पड़ी थी और अलमीरा में रखी सभी पैसे गायब थी।
पीड़ित ने बताया कि एक व्यक्ति को मंगलवार को पैसा देना था इसलिए उपाय करके देने के लिए पैसे को अलमीरा में रखा हुआ था। तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है और जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
कनीय विद्युत अभियंता आनंद कुमार पटेल का हुआ स्वागत
खैनी, गुटखा खाने वालों का 11 साल उम्र हो जाता है कम
स्किल का विकास ही शानदार कैरियर का आधार: हिमांशु कुमार
नवगठित बसंतपुर नगर पंचायत के 11 वार्डो में , दस हजार 418 मतदाता
तम्बाकू निषेध दिवस विशेषः- आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों को आमंत्रित करता तम्बाकू