भेलदी की खबरें : अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकाली गई भव्‍य कलश यात्रा 

भेलदी की खबरें : अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकाली गई भव्‍य कलश यात्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

भेलदी थाना क्षेत्र के.खरहुलीया.मां के स्थान पर 24 घण्टा का अखण्ड अष्टयाम का आयोजित किया गया है।जिसको लेकर बुधवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।रंग बिरंगे बिभीन्न परिधानों में सुसज्जित गांव भर की महिलाएं कुआरी कन्याओं समेत सैकड़ो पुरुष कलश लिए पदयात्रा में शामिल हुए।कलश यात्रा मैं हाथी घोड़े बैंड बाजे तथा जय श्री राम के नारे से
पूरे माहौल भक्ति में मय बना हुआ था यह कलस यात्रा हकमा से होते हुए मानपुर गोसी छपरा संदलपुर होते हुए डबरा नदी आना कोठी पहुंचा जहां आचार्य उमेश चौबे ने के वेद मंत्र से गंगा का गंगा जल कलश में स्थापित किया इस कलस यात्रा.समारोह में अमनौर विधानसभा की भावी प्रत्याशी पूनम राय रामप्रवेश राय शिवनाथ राय राधेश्याम राय समेत सौकड़ों महिला पुरुष ने कलश लेकर मां मां खरहुलीया के स्थान पर पहुंचे तथा वहां पर हरे राम हरे कृष्ण के धुन से पूरे वातावरण भक्ति मय बना हुआ है

 

में साइकिल सवार छात्रा को बचाने के क्रम में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत दो रेफर

छपरा मुजफ्फरपुर NH- 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के मोलना पुर के समीप बुधवार को बाइक और साइकिल में हुई टक्कर में बाइक चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई. मृतक हरपुर परसा गांव निवासी हरिन्द्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र कर्ण कुमार के रूप में की गई हैं. जबकि घायलों इसी गांव के ननक सिंह के 18 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार हैं. जिसका गरखा सीएचसी में प्राथमिक उपचार चल रहा है.और भेल्दी थाना क्षेत्र आरना निवासी रंग लाल राम के 17 वर्षीय पुत्री गायत्री कुमारी शामिल हैं. जिसका गरखा सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. भेल्डी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार गायत्री कुमारी कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रही थी. और बाइक चालक गरखा में डॉक्टर से दिखाने के लिए विकाश कुमार को घर से लेकर आ रहा था इसी दौरान घटना.घटी

यह भी पढ़े

क्या 2029 में, 19वीं लोकसभा के साथ सभी प्रकार के चुनाव एक साथ होगा?

कटिहार में BJP विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या

बेंगलुरु में स्थित रामेश्वरम कैफे में क्यों हुआ ब्लास्ट ?

क्या 2029 में, 19वीं लोकसभा के साथ सभी प्रकार के चुनाव एक साथ होगा?

विवेक कुमार सिंह बने रेरा के चेयरमैन, संभाला कार्यभार

 चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, माँ दुर्गा को पहनाये लाखों के आभूषण किये गायब

Leave a Reply

error: Content is protected !!