भेल्दी पुलिस ने 691.20 ली० विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-
दिनांक-29.03.25 को भेल्दी थाना को मद्यनिषेध इकाई बिहार, पटना के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति 01 मैजिक पिकअप में शराब लेकर छपरा से मुजफ्फरपुर के तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोन्हो टोल प्लाजा के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया।
वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन को 691.20 ली० विदेशी शराब के साथ जप्त कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0-82/25, दिनांक-29. 03.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. प्रभात कुमार, पिता राजेन्द्र सिंह, सा०-गोलाइच, थाना-दावत, जिला-रोहतास ।
2. सिकन्दर कुमार उर्फ बिट्टू कुमार, पिता-शिवमुरत सिंह, साकिन-खीरी, थाना-राजपुर,जिला-बक्सर।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. विदेशी शराब-691.20 ली0, 2. चार पहिया वाहन-01, 3. मोबाइल-02।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
1. थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी
यह भी पढ़े
माध्यमिक परीक्षा में रघुनाथपुर की बेटियों ने किया नाम रौशन
मन की बात में पीएम मोदी ने गर्मी की छुट्टियों के लिए बच्चों को किया तैयार
मोदी पहली बार संघ मुख्यालय नागपुर पहुंचे
वर्ग 1 से 8 के बच्चों का वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित।