भेल्दी पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थानान्तर्गत अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, साथ ही एक विधि विरूद्ध बालक को किया गया निरूद्ध। बताया जाता है कि पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त का माओवादियों के साथ भी संबंध था। गिरफ्तारी के दौरान हथियार, अर्द्ध निर्मित हथियार एवं हथियार बनाने वाला उपकरण भी बरामद हुआ है।
इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को भेल्दी थाना को मुफ्फसिल थानाध्यक्ष द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना कांड सं0-336/24, दिनांक-12.06.24, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त अनिश राय, पिता संजय राय, साकिन- रौजा पोखरा, थाना- नगर, जिला- सारण के स्वीकारोक्ती ब्यान मे बताया कि घटना में इस्तेमाल अवैध अग्नेयास्त्र भेल्दी थानान्तर्गत मुरली सिरसिया गांव से सुमन ठाकुर, पिता- बिचारी ठाकुर के मिनी गन फैक्ट्री से खरीदा था।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना पुलिस टीम एवं मुफ्फसिल थाना टीम द्वारा संयुक्त रूप से गिरफ्तार अभियुक्त अनिश राय के निशानदेही पर सुमन ठाकुर के घर छापामारी किया गया। छापामरी के क्रम में विभिन्न प्रकार के अर्द्धनिर्मित हथियार का पार्ट-पुर्जा, हथियार एवं हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद कर 01 अभियुक्त सुमन ठाकुर, पिता- बिचारी ठाकुर, साकिन- मुरली सिरसिया, थाना भेल्दी, जिला सारण को गिरफ्तार किया एवं 01 विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सुमन ठाकुर के द्वारा स्वीकारोक्ती ब्यान में बताया गया कि ये पूर्व में माओवादियों के साथ काम करते थे एवं उन्हे हथियार बना कर बेचते थे। इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0-19/25, दिनांक 22.01.25, धारा 25 (1-ए)/25 (1-एए)/25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
जप्त एवं बरामद समानों की विवरणी :- 1. इलेक्ट्रॉनिक मशीन 01. 2. वेलडिंग मशीन-01, 3. भट्ठी-01, 4. मैनुअल ड्रील मशीन-01, 5. इलेक्ट्रॉनिक ड्रिल मशीन-01, 6. बाईस-01, 7. लोहा ठेहा-01, 8. हेक्सा फ्रेम-02, 9. आड़ी-02, 10. हँड ग्राइंडर मशीन-01, 11. सलाईरिंच-01, 12. सरसी/ चिमटा 10, 13. बटारी-02, 14. हथौड़ा-03, 15, रेती-07, 16. बसुला-01, 17. अंकुरा-01, 18. रीमर-01, 19. गिरमिट-01, 20. सुम्भा-01, 21. इंची टेप-01, 22. इलेक्ट्रॉनिक सोलडिंग मशीन-01, 23. पेचकश-01, 24. प्रकाल-01,
25. छेनी-10, 26 अर्धनिर्मित बैरल-03, 27. फायरिंग पिन-02, 28. अर्धनिर्मित ट्रिगर-02, 29. बॉडी फ्रेम-03, 30. बॉडी कवर-06, 31 बैरल लॉक-03, 32. बॉडी फ्रेम-02, 33. एयरगन-01, 34. बट प्लेट-03, 35. गैस कटर नोजल-01, 36. पिस्टल जंग लगा-01, 37. देशी कट्टा बैरल-07, 38. जिंदा कारतुस-02
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-1, पु०नि० विशाल आनंद, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० संदीप कुमार, थानाध्यक्ष भेल्दी थाना, पु०अ०नि० ओम प्रकाश कुमार, पु०अ०नि० राजेश कुमार, स०अ०नि० रूपदेव यादव, स०अ०नि० मृत्युंजय कुमार, पी०टी०सी० संतोष शर्मा, सि0/328 विपीन कुमार, सि0/1112 श्रवण कुमार, सि0/339 प्रभाष कुमार, सि0/1164 रविंद्र कुमार, चौ0 4/2 शैलेन्द्र कुमार, चौ0 6/11 चंद्रमा राय मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
25 जनवरी को शहीद सकलदेव सिंह की पुण्यतिथि उनके गांव में मनाई जाएगी
ICFAI University, Sikkim ने की 2025 शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश की घोषणा
अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज में शामिल हुई भाजपा नेत्री अर्चना चंद्र
प्रगति यात्रा पर सहरसा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार