भेल्दी थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ भेल्दी और सोन्हो में किये वाहन चेकिंग

भेल्दी थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ भेल्दी और सोन्हो में किये वाहन चेकिंग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

वाहन चेकिंग से वाहन मालिकों में रहा हड़कंप कम उम्र के बच्चे वहां चलते दिखाने पर थानेदार ने घर वालों फोन से दि हिदायत

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

पर्व को देखते हुए सारण एसपी डॉ कुमार आशीष के दिशा निर्देशानुसार लगातार प्रशासन द्वारा चौक चौराहा एवं क्षेत्र में चौकसी बढ़ाही जा रही है शराब के ठिकानों को चिन्हित किया जा रहा है और छापेमारी भी तीव्र कर दी गई है वहीं चौक चौराहा पर वाहन चेकिंग सघन रूप से की जा रही है ।

इसी क्रम में आज भेल्दी थाना प्रभारी संदीप कुमार दलबल के साथ सोनहो एवम भेल्दी चौक पर वाहन चेकिंग करते नजर आए वहन के कागज ट्रिपल लोडिंग आर्म्स चेकिंग विशेष रूप से किया जा रहा था कई पिक पॉइंट पर भी पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहने को कहा गया जिस तरह से दिवाली का पर्व आ रहा है ।

जुआ खेलने वालों की भी संख्या बढ़ जाती है उस पर भी उनकी पहली नजर है आज वाहन चेकिंग से चौक चौराहा पर वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया था जबकि कम उम्र के बच्चे वहां चलते दिखाने पर उनके अभिभावकों से बात किये और उन्हें हिदायत भी दिए भी दिये नाबालिग उम्र के बच्चों को गाड़ी ना दे अन्यथा कार्रवाई हो सकती है।

 

उनके इस वाहन जांच में महिला ब्रिगेड की पुलिस भी मौजूद रही थाना प्रभारी ने कहा की दिवाली एवं छठ को देखते हुए इस तरह का जांच अभियान तेज गति से किया जा रहा है क्षेत्र में अमन और प्रेम कायम रहे आपसी सोहार्द न बिगड़े इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़े

भेल्दी थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ भेल्दी और सोन्हो में किये वाहन चेकिंग

   शरदकालीन गन्ना बुवाई जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी

 प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की चर्चा-परिचर्चा का आयोजन  

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया पंचायत भवन का उद्घाटन

Leave a Reply

error: Content is protected !!