अलर्ट मोड में भोजपुर पुलिस, अब अपराधियों की खैर नहीं

अलर्ट मोड में भोजपुर पुलिस, अब अपराधियों की खैर नहीं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस इन दिनों अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लागातार छापेमारी अभियान चला रही है. जहां इस विशेष छापेमारी अभियान के क्रम में पुलिस को आज कई महत्वपूर्ण सफलता भी मिली है. जिसकी जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए दी.

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान ने सबसे बड़ी कामयाबी का जिक्र करते हुए बताया कि जगदीशपुर थाना इलाके के संगमटोला गांव में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार से लैस होकर घुम रहा है और वह किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसकी जानकारी मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम का गठन कर हथियारबंद बदमाश को पकड़ने का निर्देश दिया गया.

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लागातार छापेमारी
इसके बाद पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और संगम टोला निवासी विभूति भूषण उर्फ संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पुलिस ने 2 देसी राइफल और 29 जिंदा कारतूस को बरामद किया. जबकि इस दौरान पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी नेशनल हाईवे स्थित यादव होटल के पास एक लग्जरी कार से 1200 पीस फ्रूटीनुमा विदेशी और 1 मोटरसाइकिल को जब्त किया. साथ ही बिहिया थाना के बेलवनिया गांव के पास 1 बाइक पर लदा 372 पीस फ्रूटी पैक शराब को बरामद कर लिया.

अपराधियों की खैर नहीं
वहीं, पुलिस टीम ने नगर थाना इलाके से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल को सिन्हा ओपी अन्तर्गत सिन्हा बांध से बरामद किया. इस कांड में बाइक चोरी करने वाले धोबहां ओपी के बसंतपुर गांव निवासी राहुल यादव को पकड़ा गया है, जिसे पुलिस पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

यह भी पढ़े

फर्जी राइस मिल-पता भी गलत’, करोड़ों के धान घोटाले में नीलामी एक्शन के बीच बड़ा खुलासा

पुरुषोत्तम मास का तीसरा सोमवार महादेवा धाम में आस्था और श्रद्धा का महासैलाब लेकर आया

स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिन हेल्दी बेबी शो का आयोजन:

स्वर्ण व्यवसाई प्रिंस सोनी हत्याकांड का 24 घंटे में उद्भेदन, 3 शार्प शूटर के साथ कुल 05 अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!