भोजपुर पुलिस ने पूर्व वार्ड पार्षद त्रिभुवन महतो उर्फ राजकुमार की हत्या की गुत्थी महज 48 घंटे में ही सुलझा ली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भोजपुर पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन करते हुए एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।टीम ने इस कांड का खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से चार मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या की घटना के उपरांत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक के आरोपी बेटे को उठाकर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो हत्याकांड में उसकी संलिप्तता की स्वीकारोक्ति के बाद मामले पर से पर्दा उठ गया। बताया जाता है कि पिता पुत्र में पैसे के लेन देन का विवाद चल रहा था.
जिसके कारण वह इस हत्याकांड में लाइनर की भूमिका में आकर अपने पिता की हत्या करवा दी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल थाना क्षेत्र के कोईलवर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति मुन्ना चौधरी पर मृतक के भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जाता है कि मुन्ना चौधरी का अवैध संबंध मृतक की पत्नी के साथ था।
एसपी ने बताया कि हत्या की घटना में पत्नी की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है अगर वह दोषी पाई गई तो उसे भी जेल भेजा जाएगा। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी का तथाकथित प्रेमी मुन्ना चौधरी 2014 में अपनी पत्नी के हत्या के मामले में जेल जा चुका . विगत दो दिन पहले कोईलवर थाना के चंदा पेट्रोल पंप के पास पूर्व पार्षद की गोली मार कर हत्या कर दी गई .
- यह भी पढ़े
- रघुनाथपुर में लूट की मोटरसाइकिल,लोडेड देसी कट्टा व तीन गोली के साथ आंदर निवासी गिरफ्तार
- बिहार के 6 मजदूरों को तमिलनाडु में बनाया बंधक, मोबाइल बंद होने से परिजन परेशान
- रघुनाथपुर : 26 वर्षो से शिल्पकार विश्वकर्मा की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा कर रहा है गुप्ता वर्क शॉप
- 20 लाख लोन..45 हजार EMI और छूटी पति की नौकरी :समस्तीपुर महिला कॉन्सटेबल सुसाइड मामला
- गली- शहर अपराधियों का कहर ! पटना में नगर परिषद अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, मौके से बरामद हुए दर्जनों खोखा
- JDU एमएलसी राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में ED की दबिश, 2 बड़े कारोबारी अरेस्ट
- CSP संचालक से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार: 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा, मुंह में गोली मारकर की थी हत्या
- लूट और डकैती के मामले में फरार चल रहे दो अपराधी गिरफ्तार
- बरसों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- बेलगाम रफ्तार का क़हर, दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवार की मौत, आक्रोशितों का हंगामा