भोजपुरी महोत्सव सह कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सीवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के सुल्तानपुर गांव स्थित मुखिया सुभाष सिंह के अध्यक्षता में सारण भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के तत्वाधान में गुरुवार के शाम भोजपुरी
महोत्सव सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वक्ताओं ने भोजपुरी
भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने तथा माई भाषा भोजपुरी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
दिलाने के लिए लोगो को जागरूक होने की बात कही ।
अपने अध्यक्षीय भाषण में सुभाष सिंह ने कहा कि भोजपुरी के कलाकारों को चाहिए भोजपुरी भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करने के लिए अश्लील शब्दो को तौबा करें । इस अवसर पर कोलकता से आए टीएमसी नेता कृष्णा सिंह एवं सारण प्रमंडल भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री डॉ ओम प्रकाश राजापुरी ने भोजपुरी साहित्य में विशिष्ठ योगदान देने वाले बिभुतियो को सारण गौरव का सम्मान एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया ।
मुज्जफरपुर के कवि कुमार विरल की प्रस्तुति काहे खातिर अइनी अब गांव में लोगो ने खूब सराहा , डॉ ब्रजभूषण मिश्र ने समाज को आइना दिखाने वाला कविता प्रस्तुत किया । वही विरेन्द्र मिश्र अभय ने अपनी प्रस्तुति करते हुए नेताओ पर जमकर कटाक्ष किया । हास्य कवि सत्येन्द्र नाथ दूरदर्शी अपने हास्य कविता से लोगो का खूब मनोरंजन किया । सम्मेलन का संचालन डॉ ओमप्रकाश राजापुरी ने की । इस अवसर पर जयकांत सिंह जय , कौशल मुहब्बतपुरी , राम कुमार गिरि , अभिषेक भोजपुरिया , गुरुचरण प्रसाद गुरु आदि कवियों ने अपनी भोजपुरी कविता पाठ किया ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत मचा कोहराम
सीवान में पुलिस बनकर लूटी कार, लोगों ने पीछा किया तो गाड़ी छोड़कर भागे,कैसे?
वाराणसी में शंकराचार्य जी का होगा नगर में विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत
शादी से इंकार करने पर मां बेटी को चाकू मारकर किया घायल