रघुनाथपुर के अपग्रेडेड हाईस्कूल चकरी के स्मार्ट क्लास में लगे टीवी पर चलता है भोजपुरी का अश्लील गीत, देखे वायरल वीडियो
बच्चों को स्मार्ट शिक्षा देने के बजाय पढ़ाया जाता है “ले ल पुदीना,ले ल पुदीना”
विद्यालय के सभी शिक्षकों को बर्खास्त करने की उठ रही है मांग
बिहार के विद्यालयों में सरकारी शिक्षक करते हैं शिक्षा के साथ दुराचार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार).
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बच्चों को ऑनलाइन स्मार्ट शिक्षा देने की दूरगामी सोच के बदौलत सूबे के सभी हाईस्कूलों में सुविधाओं से लैस स्मार्ट क्लासेस का निर्माण करवाया गया.जिसमे बैट्री, इन्वर्टर, पंखा व इंटरनेट युक्त एलईडी टीवी लगा हुआहै.लेकिन सीवान के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय अपग्रेडेड हाईस्कूल चकरी में उक्त टीवी पर भोजपुरी गायक पवन सिंह द्वारा गाये गये अश्लील भोजपुरी गीत “आइल बानी तोहरा गलियां केने बाड़ू हमार ललिया,आ देख ना यारवा के कइसन भईलबा हलिया,बढ़ता बेचैनी ए दादा मुश्किल भईल बा जीना,ले ल पुदीना.ले ल पुदीना”का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाये हुए हैं।
स्मार्ट क्लास में लगे एलईडी टीवी पर भोजपुरी की अश्लील गीत का वीडियो हुये वायरल की जानकारी लेने पहुचे भाजपा मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह पटेल के साथ स्कूल के शिक्षकों ने अमर्यादित व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की भी की.ईसका भी वीडियो वायरल हुआ है।सरकार में शामिल भाजपा के मंडल अध्यक्ष पटेल ने वायरल वीडियो की जांच कर इस विद्यालय के सभी शिक्षकों को बर्खास्त करने की मांग सरकार से की है।
मालूम हो कि ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में हुआ था तब कुलपति ने तत्काल प्रभाव से कारवाई करके बर्खास्त करने का अनुशंसा महामहिम राज्यपाल महोदय को भेजा था जिसके आलोक में ग्यारह शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियो की बर्खास्तगी हुई थी।
इस बाबत प्रभारी हेडमास्टर प्रभाकर ने बताया कि विद्यालय की गरिमा को धूमिल करने के लिए एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत ये वीडियो बनाकर वायरल किया गया है।
चकरी विद्यालय,जेपी यूनिवर्सिटी छपरा सहित अन्य सभी जगहों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों द्वारा शिक्षा के साथ दुराचार जैसी घिनौना कार्य बराबर किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
साहित्य, शिक्षा और व्यवसाय की त्रिवेणी से युक्त रचनाकार है कुमार बिहारी पांडेय
जब प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी से पूछा- कैसी है लालू यादव की तबीयत, बोले- मैंने डाक्टर से की थी बात
*बीएचयू में 1 सितंबर से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए शुरू होंगी हाईब्रिड मोड में कक्षाएं*
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर मशरक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया शोक