KRK On Bholaa: खुद को फेमस क्रिटिक्स बताने वाले कमाल रशिद खान उर्फ केआरके अपने स्टेटमेंट की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर को अक्सर बॉलीवुड फिल्मों, एक्टर, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते देखा जाता है. अब केआरके अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर फिल्म भोला के पीछे पड़ गए हैं. वह हर रोज कोई विवादित कमेंट करते हैं और वह मिनटों में वायरल हो जाता है. बीते दिनों केआरके ने बताया था कि फिल्म कितना कमा सकती है. अब तो उन्होंने अजय देवगन की फिल्म को भोजपुरी कॉमेडी बता दिया है.
केआरके ने भोला को बताया भोजपुरी कॉमेडी फिल्म
अजय देवगन की फिल्म भोला को जहां हर तरफ प्यार मिल रहा है. कई राज्यों में शोज हाउसफुल जा रहे हैं. फैंस फिल्म को अजय देवगन की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बता रहे हैं. लेकिन केआरके को ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है, इसलिए तो उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा, मेरा सलाम… @ अजय देवगन, एक शानदार भोजपुरी कॉमेडी फिल्म #भोला बनाने के लिए। फिल्म का नाम #भोला के बजाय #TheTruckInUP होना चाहिए. अजय ने 200 करोड़ बर्बाद करने का अपराध किया है, इसलिए उन्हें आधिकारिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. मैं इस 2.5 घंटे की बकवास और टॉर्चर को 0* देता हूं. #आआथू!
पहले दिन इतना कमा सकती है फिल्म भोला
एक दूसरे ट्वीट में केआरके ने बताया कि अजय देवगन की फिल्म भोला पहले दिन कितना कमाई कर सकती है. उन्होंने लिखा, फिल्म #भोला के पहले दिन की एडवांस बुकिंग #शहजादा #भेड़िया और #सिर्कस के बराबर है. यानी फिल्म पहले दिन ₹5-8Cr का बिजनेस कर सकती है! लैंडिंग लागत ₹200 करोड़ है! इसलिए फिल्म रिलीज से पहले ही ब्लॉकडस्टर है.
एक आम आदमी के हौसलें की कहानी
भोला की कहानी एक पिता (अजय देवगन ) की है, जो दस साल बाद जेल से रिहा होकर अपनी बेटी से मिलने जा रहा है, जो कि एक अनाथालय में है, लेकिन कहानी में कुछ ऐसे मोड आ जाते हैं कि ड्रग माफिया का गिरोह उसके राह का रोड़ा बन जाता है. भोला की राह मुश्किलों से भरी है. उसकी राह में अड़चनें है और हर पल उसका सामना मौत से होता है. क्या वह ड्रग माफिया के गिरोह को उनके अंजाम तक पहुंचा पाएगा. यही आगे की कहानी है.