शाहरुख खान की पठान और तू झूठी मैं मक्कार के बाद, सभी की निगाहें अजय देवगन की ‘भोला’ पर टिकी हैं. अभिनेता दृश्यम 2 की सुपर-सक्सेस के बाद वापसी कर रहे हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज बना हुआ है, सभी बड़े पर्दे पर तब्बू और अजय को धमाकेदार एक्शन करते हुए देखना चाहते हैं. अब मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, और महज 2 से 3 घंटे के भीतर 1200 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. बीते दिन अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, इसमें एक्टर के साथ तब्बू भी नजर आ रही थी. इसमें उन्होंने कहा कि ‘भोला’ की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू चुकी है.
भोला की एडवांस बुकिंग शुरू
अजय देवगन की फिल्म की एडवांस बुकिंग बीते दिनों शुरू हुई. एक वीडियो में अजय ने कहा कि भोला के लिए IMAX 3D और 4DX 3D में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. आप इसे बुक मॉय शो में भी जाकर बुक कर सकते हैं. 2-3 घंटों के भीतर, आईमैक्स और 4डीएक्स संस्करणों सहित पूरे देश में 1200+ टिकट बिक चुके हैं. बता दें कि फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. अभी इसमें 11 दिन बचे हुए है. लेकिन एडवांस बुकिंग का सुनते ही दर्शक इंतजार नहीं कर पाए और अपनी सीट अभी ही बुक कर ली. मीडिया अपडेट के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 7.05 लाख की कमाई की, जिसमें आईमैक्स 3डी संस्करण के लिए 4.25 लाख की कमाई शामिल है.
तमिल फिल्म की रीमेक है भोला
अजय देवगन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 2019 की तमिल फिल्म ‘कैथी’ की आधिकारिक रीमेक है, जो लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित है और मुख्य भूमिका में कार्थी अभिनीत है. रीमेक की बात करें तो दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. फिल्म ने भारत में 200 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर रिकॉर्ड तोड़ दिया था. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि भोला भी कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाएगी. फिल्म में अजय देवगन के अलावा संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे, किरण कुमार और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं.