Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘भोला’ (Bholaa) को दर्शकों से काफी तारीफ मिली. दो हफ्ते के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मूवी टिकी हुई है. धीरे-धीरे कर अजय की फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. बता दें कि इसमें तब्बू एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखी. जबकि दीपक डोबरियाल खतरनाक विलेन के रोल में नजर आए.
भोला का कमाल
पिंकविला के अनुसार, भोला ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. फिल्म को 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में 17 दिन लगे. भोला ने भारत में 80 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 115 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं, 21 अप्रैल को सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है. ऐसे में भोला के पास कुछ दिन है और कमाई करने के लिए.
फिल्म ‘गुमराह’ का नहीं चला जादू
फिल्म ‘गुमराह’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. ओपनिंग डे से लेकर अबतक मूवी की कमाई खराब से खराब ही रही. आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की मूवी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच नहीं पा रही है. मूवी ने सात दिनों में सिर्फ 7.87 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें कि ये साउथ की फिल्म ‘थड़म’ की रीमेक है.
तमिल फिल्म ‘कैथी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है भोला
भोला लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित तमिल फिल्म ‘कैथी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म में अजय देवगन एक नायक की भूमिका में हैं, जो कल्पना से परे हर एक खलनायक को हिलाकर रख देते हैं. फिल्म में तब्बू ने हार्ड कोर एक्शन पर हाथ आजमाया है और अपने एक्शन सीक्वेंस खुद ही किए हैं. 2008 में यू, मी और हम, 2016 में शिवाय और 2022 में रनवे 34 के बाद भोला अजय की चौथी निर्देशित फिल्म है. फिल्म में संजय मिश्रा, विनीत कुमार और गजराज राव भी सहायक भूमिकाओं में हैं.