संत समागम के लिये भूमि पूजन
27 नवम्बर 2023को संत समागम
देश के कोने कोने से आएंगे संत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के रुइया बंगरा गांव में सोमवार को बारहवें संत निरंकारी समागम के लिये भूमि पूजन ब्रह्मऋषि विक्रमा जी एवम बहन पिंकी जी के अध्यक्षता में किया गया । संत विक्रमा जी ने बताया कि देश में अमन चैन व आपसी प्रेम सौहार्द कायम करने के लिये संत समागम का आयोजन किया जाता है ।
उन्होंने बताया कि जीवन तभी सार्थक है जब हम राष्ट्रहित का काम करते हुए अपने माता पिता की सेवा करें तथा पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे ।बहन पिंकी जी ने कहा कि राष्ट्र ,समाज व परिवार के कल्याण में महिला शक्ति का बहुत योगदान है ।
उन्होंने बताया कि संत निरंकारी समाज महिला शसक्तीकरण को मजबूत करने के लिये काम करता है । संयोजक रमेश सिंह ने बताया कि इस संत समागम में देश के विभिन्न भागों से संत आएंगे जिसकी अध्यक्षता पटना जोन के जोनल इंचार्य नवल किशोर सिंह के द्वारा किया जाएगा ।
इस मौके पर मुखिया राजेश सिंह,वार्ड सदस्य धनजंय यादव,राजू यादव,मेजर श्याम बहादुर यादव ,अशोक जी ,आशुतोष शर्मा, गुलर जी , फूलमति जी,हरिप्रसाद,सुगन शर्मा,सत्येंद्र यादव,शेष नाथ साह, गूलर कमलेश , टेंगर साह, वीरेंद्र ,प्रेमचंद, जी ,सत्येंद्रजी ,शेषनाथ आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में दिवाली के दिन धन की देवी लक्ष्मी की प्रतिमा का खुला पट,दर्शन के लिए जुटी भीड़
व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत, एक दिन पहले अपराधियों ने मारी थी गोली
भवन निर्माण विभाग के SDO को गोली मारने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार
ताश खेलने के दौरान हुई बहस, युवक ने साथी का रेत दिया गला
ऑटेमेटिक पिस्टल के साथ अंतर जिला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
भवन निर्माण विभाग के SDO को गोली मारने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार
दिवाली के दिन व्यवसायी की हत्या, दुकान की सफाई करवा रहे थे, अपराधियों ने 6 गोली मारी
कुख्यात अपराधी अमन आनंद गिरफ्तार:पुलिस की लूटी हुई पिस्टल भी बरामद
सिसवन की खबरें : साहिब दरबार 5100 दीपों से जगमगा उठा