श्री रामजनकी मंदिर के नव निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के खोरी पाकर गोविंद गांव में भब्य श्री राम जानकी मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।आचार्य बीरेन्द्र तिवारी के मंत्रोउच्चरन के साथ भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।इस दौरान गांव के सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।
एच आर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो देवेंद्र सिंह व इनकी धर्मपत्नी शिक्षिका तारकेश्वरी कुमारी के कर कमलों से भूमि पूजन कर मंदिर के नींव स्थापित किया गया।मंदिर निर्माण से पूरे गांव वासी हर्षोल्लास में है।सभी मंदिर निर्माण के लिए तन मन धन अर्पित करने का आश्वासन दिया।ग्रामीणों ने बताया कि गांव वाले मंदिर निर्माण को लेकर तीस वर्ष से संघर्षरत थे।
आयोजक समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष अमित कुमार सिंह सचिव सरपँच प्रतिनिधि धीरज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष शिक्षक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण में करोड़ो की लागत से निर्मित होगा।मंदिर की कला कृति साउथ कला कृति से सुसज्जित होगा।
इस मौके पर समाजसेवी राकेश सिंह सरपँच शिम्पी कुमारी उप प्रमुख बिबेकानन्द राय बिक्की,बिनोद सिंह, भरत सिंह,अशोक सिंह धुरूप सिंह बलीराम सिंह, राणा सुरेश सिंह,रमेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह अर्जुन सिंह,हरेंद्र सिंह,करण सिंह,उप सरपंच अतुल सिंह,सतीश सिंह ,अमित सिंह,चंद्रशेखर सिंह,भूषण सिंह,कामेश्वर सिंह,मनोज सिंह वार्ड सदस्या गायत्री देवी,राजा सिंह, दीपू सिंह,प्रेमश्याम सिंह,मनोज सिंह समेत सैकड़ो श्री राम भक्त मौजूद थे।
।कमिटी के सदस्यों ने बताया दक्षिण भारत के कला संरचनाओं के आधारित करोड़ो की लागत से भब्य मंदिर निर्माण की बात कही।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के दिन पूरा प्रखंड हुआ राममय
सीवान की खबरें : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह पर प्रशासन रहा चौकस
Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान से निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा
मधेपुरा पुलिस ने किया मिट्ठू हत्या कांड मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
‘यही समय है सही समय है, अगले 1000 सालों की नींव अभी रखी जाएगी’-पीएम मोदी