वाराणसी में डेंगू और वायरल बुखार के कहर के बीच जागा बीएचयू प्रशासन, अब सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भी होगा बच्चों का इलाज
श्रीनारद मीडिया सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अस्पताल में इलाज के लिए अब बच्चों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भी उनका इलाज किया जाएगा। इमरजेंसी और ओपीडी में डेंगू एवं अन्य संक्रामक रोग से ग्रसित मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
इसमें बच्चों के साथ ही अन्य मरीजों का भी इलाज किया जाएगा। अब अस्पताल प्रशासन की ओर से चौथे मंजिल पर जनरल मेडिसिन और बाल रोग विभाग के लिए 30-30 बेड आवंटित किए गए हैं। इसके बाद जहां मरीजों के सामने बेड की कमी का संकट दूर हो जाएगा वहीं इलाज में सहूलियत होगी।