वाराणसी में दूसरे के स्थान पर NEET परीक्षा देते हुए पकड़ी गयी BHU बीडीएस की टॉपर छात्रा, विश्वविद्यालय से निलंबित
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / पूरे प्रदेश में 12 सितम्बर को संपन्न हुई NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बीएडीएस की टॉपर छात्रा को विश्वविद्यालय ने निष्कासित कर दिया है। विश्वविद्यालय ने छात्रा को निलंबित करते हुए उसके बीएचयू परिसर में प्रवेश पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया है। छात्रा पटना की रहने वाली है और उसकी मां ने 5 लाख रुपये के लालच में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने के लिए तैयार कर लिया था। फिलहाल दोनों मां बेटी इस मामले में जेल में हैं।
पटना निवासी छात्रा जूली कुमारी आईएमएस बीएचयू के दन्त चिकित्सा विभाग की टॉपर स्टूडेंट थी। उसे 12 सितम्बर को क्राइम ब्रांच और सारनाथ थाने की पुलिस ने एग्जाम सेंटर के द्वारा असामान्य व्यहवहार पर किये गए फोन के बाद पकड़ा था। जूली त्रिपुरा की रहने वाली एक छात्रा के नाम पर परीक्षा दे रही थी। पुलिस ने छात्रा की निशानदेही पर परीक्षा सेंटर के बाहर से उसकी मां को भी गिरफ्तार किया था।
जूली और उसकी मां सहित अन्य पकडे गए आरोपियों पर वाराणसी पुलिस ने धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। ऐसे में विश्वविद्यालय कुलसचिव कार्यालय की ओर से 7 अक्टूबर को जारी आदेश के मुताबिक जूली को निलंबित करते हुए विश्वविद्यालय में छात्रावास सहित अन्य सुविधाओ से भी वंचित कर दिया गया है।