*बीएचयू के छात्रों को मिलेगी एक बड़ी लाइब्रेरी, पांच मंजिला बिल्डिंग में एक साथ बैठ सकेंगे 1500 छात्र*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / बीएचयू लाइब्रेरी के विस्तार की तैयारी चल रही है। इसके बाद यहां छात्रों के बैठने की संख्या भी बढ़ जाएगी, साथ ही किताबों के रखने के लिए पर्याप्त जगह हो जाएगी। अब तक सेंट्रल लाइब्रेरी और साइबर लाइब्रेरी को मिलाकर कुल 800 से 1000 छात्रों के बैठने की ही क्षमता है। पांच मंजिला नई बिल्डिंग के बन जाने के बाद लाइब्रेरी में बैठने वालों की संख्या भी 1500 से अधिक हो जाएगी। विस्तार संबंधी कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।बीएचयू परिसर में विश्वनाथ मंदिर के सामने बनी लाइब्रेरी में स्नातक, स्नातकोत्तर, शोध के छात्रों के साथ ही शिक्षकों के बैठकर पढ़ाई करने की सुविधा है। विश्वविद्यालय में इस समय सभी पाठ्यक्रमों में मिलाकर कुल 30 हजार से अधिक छात्र हैं लेकिन लाइब्रेरी में बमुश्किल एक हजार के बैठने की क्षमता है। कभी-कभी तो छात्रों को जगह नहीं मिल पाती है और उन्हें इंतजार करना पड़ता है।सेंट्रल लाइब्रेरी के बगल में बनी साइबर लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के लिए हाईस्पीड इंटरनेट नेटवर्किंग की सुविधा है। लाइब्रेरी के विस्तार के लिए इसी परिसर में खाली जमीन पर पांच मंजिला नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। जगह का चयन होने के बाद अब मिट्टी की जांच भी हो गई है। इसके लिए 18 करोड़ रुपये भी स्वीकृत हो गए हैं जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।