गांजा तस्करों के खिलाफ पटना और वैशाली में बड़ी कार्रवाई

गांजा तस्करों के खिलाफ पटना और वैशाली में बड़ी कार्रवाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

EOU की ANTF ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, काफी समय ये वांटेड थे दोनों

गिरफ्तार गांजा तस्कर राजा राम राय और बैद्यनाथ राय

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

गांजा की तस्करी करने वालों के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। पटना और वैशाली जिले में अवैध रूप से गांजा का गोरख धंधा करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए एक तस्कर का नाम राजा राम राय है, जो पटना जिले में फतुहा के जेठुली का रहने वाला है।

जबकि, दूसरे तस्कर का नाम बैद्यनाथ राय है, जो वैशाली जिले में राघोपुर थाना के तहत जगदीशपुर इद्रकराई बरारी गांव का रहने वाला है। लंबे समय से इन दोनों तस्करों की तलाश पुलिस और केंद्रीय एजेंसी NCB को थी। मगर, ये दोनों ही उनके शिकंजे में आने से बच रहे थे।
भीड़ ने राजा राम को लिया था छुड़ा

इन दोनों तस्करों पर गांजा तस्करी के मामले पहले से केस दर्ज है। 1050 किलो गांजा के तस्करी का केस NCB ने राजा राम राय पर रांची में दर्ज कराया था। यह मामला जनवरी 2021 का है। इसके बाद इस पर दूसरा केस 1459.200 किलो गांजा की तस्करी का पटना में पिछले साल दर्ज हुआ था। तब पुलिस की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की थी। उसे गिरफ्तार कर भी लिया था।

लेकिन, भीड़ ने उस वक्त टीम को घेर लिया था और उसे वहां से भगा दिया था। इसके बाद से राजा राम कभी पकड़ा नहीं गया। लेकिन, अब उसे स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह बैद्यनाथ राय पर NCB ने 750 किलो गांजा के तस्करी का केस 2019 में दर्ज किया था।

25 तस्करों के ठिकानों पर हुई छापेमारी

इन दोनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए एक-दो नहीं बल्कि तीन स्पेशल टीम बनाई गई थी। जिसमें आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF), STF, BSAP और NCB की टीम शामिल थी। इन सबों को मिलाकर EOU के SP सुशील कुमार की अगुवाई में तीन स्पेशल टीम बनाई गई। सभी टीमों के प्रभारी डीएसपी स्तर के अधिकारी को बनाया गया था। EOU के अनुसार NDPS एक्ट के तहत दर्ज केसों में वांटेड गांजा तस्करों व अपराधियों की लिस्ट तैयार की गई है। इसी के तहत 25 गांजा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

यह भी पढ़े

भारत जोड़ो यात्रा में मोतिहारी जाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना

रघुनाथपुर की खबरें : बरौनी में कार्यरत सब इंस्पेक्टर के घर चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज

एक गौरवशाली इतिहास की तरफ संकेत कर रहा जगदीशपुर का जर्जर मंदिर!

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र ज़ेड. ए. इस्लामिया महाविद्यालय में खुलेगा-प्रो. नफीस अहमद अंसारी

मशरक में सिवान के पूर्व सांसद की पत्नी हिना शहाब का हुआ भव्य स्वागत

Leave a Reply

error: Content is protected !!