बिहार एसटीएफ टीम की बड़ी कार्रवाई, कई वर्षों से फरार कुख्यात और इनामी अपराधी को दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार एसटीएफ विशेष टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ की टीम ने कई वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक इनामी अपराधी की गिरफ्तारी भी एसटीएफ ने की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर रही है।दरअसल, समस्तीपुर जिला के मोहनपुर ओपी प्रभारी नन्द किशोर यादव के हत्या मामले में फरार चल रहा कुख्यात वांछित 25 हजार का इनामी अपराधी मेघु प्रसाद को टीम ने दबोच लिया है।
जानकारी अनुसार एसटीएफ विशेष टीम द्वारा छापेमारी कर नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि फरार चल रहे इनामी कुख्यात समस्तीपुर निवासी मेघु प्रसाद झरहापुर थाना कराई परसुराई जिला नालंदा उजियारपुर को हिलसा थाना इलाके से गिरफ्तार किया है।
मालूम हो कि, 15 अगस्त 2023 को इनामी कुख्यात वांछित अपराधकर्मी द्वारा मेघु प्रसाद अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहनपुर ओपी प्रभारी नंद किशोर यादव की हत्या कर फरार हुआ था।जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। फिलहाल अपराधी मेघु प्रसाद से एसटीएफ की पुछताछ कर रही है।
एसटीएफ की दूसरी उपलब्धि में बिहार राज्य के टॉप 10 अपराधी में शुमार रखने वाले वांछित कुख्यात अपराधी श्रवण कुमार को जिला पुलिस के सहयोग से एसटीएफ की विशेष टीम ने धर दबोचा है।
यह भी पढ़े
केके पाठक ने सीवान डीईओ मिथिलेश कुमार को किया निलंबित, डीपीओ राजेन्द्र सिंह को डीईओ का मिला प्रभार
गुरुजी रहेंगे स्कूल से 15 किलोमीटर के दायरे के अंदर
ग्रामीण डाक कर्मी सात सूत्री मांगों को लेकर डाक घर के समक्ष किया प्रदर्शन
चीन की लड़की पर बिहारी लड़के का आया दिल, हुआ प्यार, दोनों ने रचाया ब्याह, खूब लगे ठुमके
शपथ लेते ही ऐक्शन मोड में मोहन यादव, एमपी में धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर पर लगाई रोक