नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरजिला डकैत गिरोह के 9 अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र में व्यवसायी के घर हुई भीषण डकैती मामले में पुलिस ने 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सोहसराय थाना की पुलिस और डीआईयू की टीम ने उनके पास से लूट गये रुपए, सोना चांदी के जेवरात, हथियार और कारतूस बरामद किया है.
नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने सोहसराय थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी.क्या है मामलाः सोहसराय थाना क्षेत्र सोहडीह मोहल्ला निवासी व्यवसायी अनिल कुमार के घर में 10 जुलाई की रात हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने सदर डीएसपी नूरुल हक के नेतृत्व में टीम बनायी.
सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि और डीआईओ आलोक कुमार के द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए कांड का उद्वेदन किया गया,अंतर जिला गिरोह का खुलासाः पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के सरगना और उसके सदस्यों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 8,80,000 रुपए, 179 ग्राम सोना, 3 किलो 700 ग्राम चांदी, डकैती में इस्तेमाल की गई कार, दो देसी कट्टा और 10 कारतूस बरामद किए हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने सोहसराय के अलावा बिहार थाना क्षेत्र में मुरौरा और अन्य थानों में भी डकैती की वारदातों को स्वीकार किया है.इनकी हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार बदमाशों में मुख्य सरगना झारखंड के धनबाद निवासी शंकर डोम उर्फ शंकर राम, पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बेलथान निवासी गौतम कुमार सिंह, माधवपुर निवासी कुणाल कुमार यादव, नया टोला निवासी रोहित कुमार सिंह, बुढ़रा निवासी शक्ति कुमार, बालाकांत उर्फ छोटू, अथमलगोला थाना के अलीपुर गांव निवासी आकाश कुमार, बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक निवासी शंभू कुमार साह और गुलाब बाग निवासी सौरभ कुमार उर्फ बलराम कुमार शामिल है.
यह भी पढ़े
ऑटो स्टैंड में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी
चांदपुर हत्याकांड में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद
25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद, हाई अलर्ट पर दोनों राज्यों की पुलिस
रक्सौल की व्यापारी पुत्री को पुलिस ने सीतामढ़ी से किया रेस्क्यू, मानव तस्कर मो. शमशेर खान गिरफ्तार
पटना: बैकटपुर से दीघा घाट तक हर सोमवार को बोट से होगी गश्ती, एसडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात
इंडस्ट्री संचालक को टोका फंसाकर बिजली जलाना पड़ गया मंहगा, साढ़े पांच लाख जुर्माना और FIR भी दर्ज
पांच चोर 4 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार, सस्ते दाम पर शराब माफिया को बेचते थे चोरी के बाइक
‘नैरंग-ए-तमन्ना ‘ और ‘ तश्ना लबी’ के विमोचन के अवसर पर हुआ कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन
सिधवलिया की खबरें : सदौआ पैक्स अध्यक्ष के विरूद्ध खाद्यान्न कालाबाजारी करने की प्राथमिकी दर्ज
बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति-2024 बिहार सरकार की सराहनीय पहल- पंकज केसरी
विधानसभा में बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति पर कानूनी कार्रवाई की मांग