पटना एसटीएफ और रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ के अवैध टिकट के साथ पांच को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सासाराम जिले में अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ पटना एसटीएफ और रोहतास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें लगभग 45 करोड़ रुपये के अवैध लॉटरी टिकटों के अलावा, प्रिंटिंग प्रेस, लैपटॉप और मोबाइल जैसे कुल 4 करोड़ रुपये मूल्य के उपकरण जब्त किए गए हैं।
बता दें कि पुलिस के द्वारा यह अभियान 14 जनवरी से चलाई जा रही है। गुरुवार को हुई एक प्रेस वार्ता में शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी सत्य प्रकाश ने बताया कि चेनारी थानाध्यक्ष को इब्राहिमपुर स्थित गजानन सिद्धी विनायक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में अवैध लॉटरी टिकट कूपन छापने, रखरखाव, वितरण और विक्रय की जानकारी मिली थी।
इसके बाद, रोहतास पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई और चेनारी थाना क्षेत्र के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। 103 मजदूर पकड़े गए इस छापेमारी में गजानन सिद्धि विनायक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में अवैध लॉटरी छापने का कारखाना पकड़ा गया। 103 मजदूरों को अवैध लॉटरी छापते हुए पकड़े गए और अवैध लॉटरी छपाई में गिरफ्तार मैनेजर मनीष कुमार ने मुख्य सरगना, पवन झुनझुनवाला का नाम उजागर किया।
पवन झुनझुनवाला लॉटरी और अन्य मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। छापेमारी में मिले ये सामान छापेमारी के दौरान राइस मिल परिसर से 420 कॉटन सील पैक, 722 कॉटन खुले पैक लॉटरी टिकट, सादा कागज ए 3 साइज में 830 कार्टून, एक तरफ प्रिंट हुआ कागज 419 कार्टून, 22 मोबाइल, छह कलर ऑफसेट मशीन, प्रिंटर, कंप्यूटर मॉनिटर (20), यूपीएस (20), सीपीयू (18), फोटो कॉपियर (1), लैपटॉप (3), बिल प्रिंटर (2) और DVR (1) सहित कई अन्य उपकरण जब्त किए गए। इन सभी उपकरणों का कुल मूल्य लगभग 4 करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है।
रोहतास जिले में अवैध लॉटरी का कारोबार लंबे समय से चल रहा था, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों में यह कारोबार चरम सीमा पर था। पुलिस ने समय-समय पर कार्रवाई की है, लेकिन 14 जनवरी को पटना एसटीएफ और रोहतास पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी की और डेहरी समेत कई ठिकानों से पांच लोगों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद में स्थित गजानन सिद्धि विनायक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर में भी छापेमारी की, जहां अवैध लॉटरी के कारोबार से जुड़े कई संसाधन मिले।इस कार्रवाई में रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।
मैच देखने आये युवक की हुई बेरहमी से पिटाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
घायल युवक को इलाज हेतु परिजनों ने लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। बगही देवराज में मैच देखने पहुंचे एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में पीड़ित युवक तेलपुर देवराज निवासी जुल्फकार आलम ने बगही देवराज निवासी नेमत अली मोइन एवं नदिम पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है तथा इस संबंध में लौरिया थाने में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत कारवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े
सुप्रीम कोर्ट में होगी गोधरा कांड की सुनवाई,क्यों?
अपूज्य की पूजा कर स्वयं का अहित न करें हिन्दू – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज
विकास खंण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन
पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फीलाल यादव