सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 800 पीस कफ सिरफ और कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार 

सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 800 पीस कफ सिरफ और कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के सहरसा में पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बैजनाथपुर थाना की पुलिस ने एक गाड़ी से 800 पीस कफ सिरफ के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. रविवार को सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सौरबाजार थाना की पुलिस ने भी एक अपराधी को कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.गुप्त सूचना पर कार्रवाईः एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि शनिवार को बैजनाथपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मोहम्मद आसिफ नाम का एक युवक चार चक्का वाहन से सौरबाजार होते हुए बैजनाथपुर आ रहा है. उसकी गाड़ी में नशीला पदार्थ है.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैजनाथपुर में गाड़ी चेकिंग अभियान चलाया. उसी दौरान एक ब्लू कलर की स्प्रेसो गाड़ी आयी, जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वो भागने लगा. पुलिस ने पकड़ लिया.गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा कियो तो वह भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया. गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमें से 800 पीस कोडीन युक्त कफ सिरफ,एक मोबाइल,5700 रुपया नगद बरामद किया गया।

तलाशी लेने पर उक्त गाड़ी से 800 पीस कोडीन युक्त कफ सिरफ, मोबाइल और 5700 रुपया नकद बरामद किया गया.”- आलोक कुमार, सदर एसडीपीओवाहन चेकिंग में अपराधी गिरफ्तारः सौर बाजार थाना अंतर्गत डोमा चौक और मथुरा गांव स्थित पुल के पास गाड़ी चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखते ही गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. उसे खदेड़कर पकड़ा गया.

तलाशी लेने पर उसके पास से 1 कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 1 बाइक बरामद किया गया. पकड़े गए अपराधी का नाम अंशु कुमार है. सदर थाना क्षेत्र के झपरा टोला वार्ड नं 39 का रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध सौरबाजार थाना में केस दर्ज कर, न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़े

बिहार में 16 साल तक ‘मौज की मास्टरी’, अब पता चला ‘साहब’ तो हैं  फर्जी शिक्षक

समस्तीपुर में दरोगा का शराब कारोबारी से घूस लेते वीडियो वायरल, मोतिहारी में भी ऐसा ही मामला

मुजफ्फरपुर में वॉक पर निकले थे दंपती, बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर सोने की चेन लूटी

नयागांव थानान्तर्गत कुल-110 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

तिरुपति मामले पर सुप्रीम कोर्ट में PIL

नयागांव थानान्तर्गत कुल-110 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रामनगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, प्रवर्तन दल से दुकानदारों की नोकझोंक

रामनगर किला पहुंची राज्यपाल, देखा संग्रहालय

Leave a Reply

error: Content is protected !!