सारण एसपी की बड़ी कार्रवाई, अवैध वसूली के आरोप में एक ASI गिरफ्तार, दूसरा चप्पल छोड़कर नंगे पांव भागा

सारण एसपी की बड़ी कार्रवाई, अवैध वसूली के आरोप में एक ASI गिरफ्तार, दूसरा चप्पल छोड़कर नंगे पांव भागा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

छपरा: सारण जिले के मांझी थाना में दो दारोगा के खिलाफ एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर कार्रवाई हुई है. मांझी थाना क्षेत्र के मरहा में शराब की छापेमारी करने गए माँझी थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कोपा के तीन युवकों की कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई करने, अवैध रूप से 21 हजार रुपये की अवैध उगाही करने, के मामले में सारण के एसपी आशीष कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है.

अवैध वसूली के आरोप में दारोगा गिरफ्तार:

मिली जानकारी के अनुसार सारण के एसपी के निर्देश पर आरोपी एवं माँझी थाने में पदस्थापित एएसआई पप्पू कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अपने सहकर्मी को हिरासत में लिए जाने की खबर सुनते ही मांझी थाने में पदस्थापित दारोगा ओम प्रकाश साह थाना परिसर से बिना चप्पल के दौड़ते हुए भाग निकले. बाद में पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया. हालाँकि वे फरार होने में सफल रहे. फरार होने की घटना तब हुई जब थाना परिसर में एसडीपीओ एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

सारण एसपी के निर्देश पर कार्रवाई :

उधर सारण के एसपी के निर्देश पर इस मामले की जाँच करने पहुँचे एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुँच कर पीड़ित की शिकायत की गहनता से जाँच पड़ताल की. एसपी को मामले से अवगत कराया. बाद में एसपी के निर्देश पर एएसआई पप्पू कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि प्रशिक्षु दारोगा ओम प्रकाश साह मौका पाकर फरार हो गया.

मांझी थानाध्यक्ष ने की पुष्टि :

अभी तक एसडीपीओ थाना में मौजूद थे तथा पूरा पुलिस महकमा चौकस था. मामले की गम्भीरता का आलम यह है कि माँझी थाने के प्रवेश द्वार को बन्द करके सभी लोग अंदर ही अंदर एसपी के अगले आदेश अथवा उनके माँझी पहुँचने की प्रतीक्षा कर रहे थे. रविवार की देर शाम दोनों पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिए जाने की पुष्टि मांझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कर दी है.

“एसपी सारण के निर्देश पर एक एएसआई पप्पू कुमार सिंह और दारोगा ओम प्रकाश सिंह पर अवैध वसूली का केस दर्ज किया गया है. एक ASI गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा भाग निकला है.अमित कुमार, थानाध्यक्ष, मांझी

यह भी पढ़े

पटना में दिनदहाड़े होटल कारोबारी की हत्या, बदमाशों ने मारीं 5 गोलियां

मॉर्निंग वॉक पर निकले गैस एजेंसी के संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में तनाव का माहौल

डीएम बोले, गौशाला प्रकरण में एडीएम हर हाल में करेंगे जांच, दोषियों पर होगी कार्यवाही

करवा चौथ के पावन पर्व पर पति की निर्मम हत्या, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

शिक्षा प्रणाली में मदरसों की भूमिका क्या है?

परिवार और बेटों पर ही पार्टी लगा रही है दांव!

सुहागिन महिलाएं अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए किया करवा चौथ का व्रत  

Leave a Reply

error: Content is protected !!