वैशाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा
बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बना रहे थे योजना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
हाजीपुर के बेलसर थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस एवं चोरी के मोटरसाइकिल और रूपए के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने लालगंज स्थित इंस्पेक्टर ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है। उन्होंने बताया कि बेलसर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बेलसर थानान्तर्गत सिंहमां कंठ डोमा चौक तलाब के पास 03 मोटरसाईकिल से 07 की संख्या में अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठे हुए है।
सूचना प्राप्त होते ही बेलसर थाना पुलिस, सशस्त्र बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल की घेराबंदी करना शुरू किए तो पुलिस वाहन को देखकर सभी अपराधकर्मी भागने लगे। जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से भागते हुए 05 अपराधकर्मियों रौशन कुमार, नीरज कुमार, सौरभ मिश्रा उर्फ रौशन मिश्रा, रोहित कुमार एवं राजन चौधरी) को पकड़ लिया गया। 02 अपराधकर्मी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पकड़ाये अपराधकर्मी से तलाशी के क्रम में राजन चौधरी के पास से 01 लोडेड देशी कट्टा, रौशन कुमार के पास से 01 जिन्दा कारतूस, सौरभ कुमार उर्फ रौशन मिश्रा, के पास से 01 लोडेड देशी कट्टा, नीरज कुमार के पास से 01 जिन्दा कारतुस एवं रोहित कुमार के पास से 01 जिन्दा कारतूस व इन लोगों के पास 03 मोटरसाईकिल, 02 मोबाईल बरामद किया गया, जिसमें 02 मोटरसाईकिल चोरी की है।इस संदर्भ में वैशाली (बेलसर) आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि 18 जुन को बेलसर थानान्तर्गत मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट की घटना (वैशाली बेलसर) थाना इनके द्वारा ही कारित की गई है जो कि इनके निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल को बरामद कर लिया गया है।अभियुक्त नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि लूटी गयी मोबाइल से 5000 रूपये अपने मोबाइल में पे फोन के माध्यम से ट्रांसफर किया गया था। इस घटना मे भागे हुए सभी अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। उक्त अपराधियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए अपराध कर्मी मोना बिशनपुर निवासी रोशन कुमार,मोना महिमा निवासी नीरज कुमार, केशरामा निवासी सौरभ कुमार, गोरौल भगवानपुर निवासी रोहित कुमार एवं राजन चौधरी बताया गया।
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस ने नवादा को जामताड़ा बनाने से रोकने के लिए प्रारंभ किया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’
पुलिस ने बीच सड़क पर चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या करने वालेे पति को किया गिरफ्तार
हथियार की खरीद-बिक्री करते 3 आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी बरामद
हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, मौके से फरार हुआ आरोपी
फोटो फ्रेमिंग दुकान की आड़ में हो रहा था नशे का धंधा, पुलिस छापामारी में 17.2 किलो गांजा बरामद
बिहार में BSNL के डेढ़ करोड़ के केबल लेकर हो रहा था पार, ट्रक किया जब्त तो खुला राज
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डीएवी पीजी कॉलेज में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम
25 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करनाल पहुंचेंगी सुनीता केजरीवाल : डॉ. सुशील गुप्ता